इंडी गठबंधन के पास नेता, नीति व नीयत की कमी : मीरा मुंडा
खूंटी से भाजपा के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा ने शनिवार को खरसावां में जनसंपर्क अभियान चलाया.
खरसावां. खूंटी से भाजपा प्रत्याशी सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा ने शनिवार को खरसावां-कुचाई के गांवों में जनसंपर्क किया. मीरा मुंडा ने कुचाई के जिलिंगदा, अरुवां, डोरो, सेरेंगदा, पुनीबुढ़ी, छोटा बांडी, जामदा, तोडांगडीह, सेगोई, किताकुटी और खरसावां के चिलकु, विषेयगोड़ा, संतारी समेत विभिन्न गांवों में लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने ‘विकसित खरसावां, विकसित खूंटी व विकसित भारत’ के लिये भाजपा को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी ने समाज के हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा. इंडी गठबंधन के पास नेता, नीति व नीयत की भारी कमी है. इंडी गठबंधन के नेता लोगों को बरगला कर वोट हासिल करना चाहते हैं, परंतु देश की जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा है. स्वाभिमानी जनता इंडी गठबंधन को सबक सिखायेगी. इस दौरान मंगल सिंह मुंडा, होपना सोरेन, लखीराम मुंड़ा, दुलाल स्वांसी, राहुल दास आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है