Saraikela News : : बाघ की गतिविधि को कैद करने को जंगल में लगाया कैमरा
चौंका. तुलाग्राम जंगल में बाघ के आने की सूचना से दहशत
चांडिल/चौका.सरायकेला-खरसावां जिले के चौका प्रखंड के तुलाग्राम जंगल में बाघ के आने की सूचना से ग्रामीण दहशत में हैं. सूचना के बाद वन विभाग के सीएफ सबा आलम और रेंजर शशि प्रकाश घटनास्थल पहुंचे और निरीक्षण किया. वन विभाग की ओर से बाघ की पुष्टि करने के लिए ट्रैकिंग कैमरा एक्सपर्ट को किरीबुरु से बुलाया गया. टीम ने बाघ की गतिविधि को कैद करने के लिए तुलाग्राम जंगल में जगह-जगह कैमरे लगाये हैं. हालांकि, खबर लिखे जाने तक बाघ की गतिविधि कैमरे में कैद नहीं हुई है.
बाघ ने बैल का किया शिकार
मंगलवार को तुलग्राम जंगल में जगह-जगह बाघ के पंजे के निशान मिले. सूत्रों के अनुसार, बाघ ने एक बैल का भी शिकार किया है. बैल चरा रहे युवक ने पेड़ पर चढ़कर बाघ को देखा. बैल ने जंगल से लगभग एक किलोमीटर दूर नदी किनारे शिकार किया है. जंगल क्षेत्र और नदी किनारे बाघ के पंजे के निशान मिले हैं. रेंजर शशि प्रकाश ने बताया कि अभी तक बाघ की गतिविधि के बारे में पता नहीं है. जगह-जगह पर ट्रैकिंग कैमरे लगाये गये हैं. वन विभाग ने तुलाग्राम, खूंटी, मुरीबेड़ा समेत आसपास के गांवों के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है