16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Seraikela News : टाटा कॉलेज ओवरऑल चैंपियन, ग्रेजुएट कॉलेज रनर अप

दुगनी में इंटर कॉलेज तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन

सरायकेला.दुगनी स्थित आर्चरी अकादमी परिसर में दो दिवसीय इंटर कॉलेज तीरंदाजी प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया. समापन समारोह में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव परशुराम सियाल मौजूद थे. काशी साहू कॉलेज की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में टाटा कॉलेज चाईबासा ओवरऑल चैंपियन रहा. वहीं ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर उपविजेता रहा. प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कुलसचिव परशुराम सियाल ने विजेता व उपविजेता को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि कोल्हान प्रमंडल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उसे तराशने की जरूरत है. खासकर तीरंदाजी के क्षेत्र में यहां की माटी काफी उर्वर है. उन्होंने कहा कि यहां से दीपिका कुमारी सहित कई राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय तीरंदाज निकले हैं, जो देश-दुनिया में झारखंड का नाम रोशन किये हैं.

असफल होने पर निराश न हों : राजेश साहू

विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राजेश साहू ने खिलाड़ियों का प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. आज जो खिलाड़ी लक्ष्य को भेदने में सफल नहीं रहे , उन्हें आगे बेहतर कैसे करें, इस पर ध्यान देते हुए प्रतियोगिता की तैयारी करें, वे निश्चित रूप से सफल होंगे. कार्यक्रम में केएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीके सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया. स्मृति चिह्न देकर उन्हें सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रकाश कुमार,डॉ हर्षिता गुप्ता व डॉ गोसिया परवीन ने किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में तीरंदाजी अकादमी के प्रशिक्षक बीएस राव, सहायक प्रशिक्षक सुमित मिश्रा सहित कॉलेज के कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

प्रतियोगिता में विजेता तीरंदाज

कंपाउंड बालक वर्ग (ओवरऑल)

प्रथम : चमन कुमार(एबीएम कॉलेज), द्वितीय : मोहित कुमार (जेकेएस कॉलेज), तृतीय : अमन कुमार(केयू पीजी डिपार्टमेंट)

कंपाउंड बालिका वर्ग ( ओवरऑल)

मेघा बेसरा(टीजीएससीडब्ल्यू), मनीषा नायक ( जेएलएन कॉलेज सीकेपी), अमिशा हेंब्रम( टाटा कॉलेज चाईबासारिकर्व बालक वर्ग (ओवरऑल 70 मी)

कृष्णा पिंगुवा (टाटा कॉलेज), रौनक लकड़ा (टाटा कॉलेज), वाहिद आलम (केएस कॉलेज)

रिकर्व महिला वर्ग (ओवर ऑल 70 मी)पार्वती चाकिया (एलबीएसएम कॉलेज), स्वाति कुमारी (केएस कॉलेज), नायशा पूर्ति (एसटी अगस्तीन कॉलेज)इंडियन राउंड (बालक वर्ग 50 मी)

राजू बानरा (टाटा कॉलेज), रामनारायण पूर्ति (टाटा कॉलेज), विजय धनवा (केयू पीजी डिपार्टमेंट)

इंडियन राउंड (30 मी)जगन्नाथ गागराई (केयू पीजी डिपार्टमेंट), राजू बानरा (टाटा कॉलेज), विजय धनवा (केयू पीजी डिपार्टमेंट)इंडियन राउंड (ओवरऑल)

राजू बानरा (टाटा कॉलेज), जगन्नाथ गागराई (केयू पीजी डिपार्टमेंट), विजय धनवा (केयू पीजी डिपार्टमेंट)

इंडियन राउंड (बालिका वर्ग 50 मी)

अपरील पूर्ति (टाटा कॉलेज), रेखा कुमारी (टाटा कॉलेज), माधुरी कुंकल (टाटा कॉलेज)इंडियन राउंड (30 मी बालिका वर्ग)अपरील पूर्ति (टाटा कॉलेज), माधुरी कुंकल (टाटा कॉलेज), नसीमा पूर्ति ( केयू पीजी डिपार्टमेंट)

इंडियन राउंड (ओवरऑल महिला वर्ग)अपरील पूर्ति (टाटा कॉलेज), माधुरी कुंकल (टाटा कॉलेज), रेखा कुमारी (टाटा कॉलेज)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें