19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Seraikela News : अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 70 बाइक बरामद, चार गिरफ्तार

सरायकेला. कुचाई के दलभंगा ओपी में एसपी बोले- कागजात बाद में देने की बात कहकर 10 से 15 हजार में बेच देते थे बाइक

खरसावां. सरायकेला-खरसावां पुलिस ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के चार शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर पुलिस ने झारखंड के अलग-अलग जिले से चोरी हुई 70 बाइक को बरामद किया है. यह जानकारी सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने मंगलवार को कुचाई के दलभंगा ओपी में संवाददाता सम्मेलन कर दी. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद चारों आरोपियों को मंगलवार को जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में रांची के तमाड़ थानांतर्गत रायडीह मोड़ निवासी शंकर माझी, भूषण मछुआ, खूंटी जिला के अड़की के बडानी गांव निवासी मंगल मुंडा और कुचाई के सोसोडीह गांव के शिव मुंडा शामिल हैं. एसपी ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से बिना दस्तावेज किसी भी अनजान व्यक्ति से वाहन न खरीदने की अपील की है.

ऐसे हुआ मामले का उद्भेदन

एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तमाड़ क्षेत्र के तीन लोग कुचाई बाजार से बाइक चोरी करने के लिए आने वाले हैं. इसके बाद पुलिस ने एसआइटी गठित कर कार्रवाई करते हुए शंकर माझी उर्फ संदीप व भूषण मछुआ को चोरी की बाइक के साथ दबोच लिया. पूछताछ में दोनों आरोपियाें ने स्वीकार किया कि मोटरसाइकिल बेचने का काम बढ़ानी (अड़की) के शिव मुंडा और कुचाई के मंगल मुंडा करते थे. वे लोग कुचाई के दलभंगा व अड़की थाना क्षेत्र के ग्रामीणों को बाद में वाहन से संबंधित कागजात देने की बात कहकर गाड़ियों को बेच देते थे. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर शिव मुंडा एवं मंगल मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर घर व जंगल में छिपा कर रखी गयी 30 बाइकें भी जब्त की गयी. एसपी ने बताया कि इन बाइकों को निकट भविष्य में बेचने की योजना थी. अनुसंधान के क्रम में छापेमारी दल ने चोरी की और 39 बाइकें जब्त की हैं. आरोपियों ने स्वीकार किया कि सरायकेला के अलावा रांची, चाईबासा, खूंटी व जमशेदपुर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार व मेला से विगत कुछ वर्षों में 100 से अधिक बाइक चोरी की गयी है.

सरायकेला, रांची, जमशेदपुर, खूंटी व चाईबासा के 25 कांडों का हुआ उद्भेदन

कुचाई के दलभंगा ओपी में एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बरामदगी से सरायकेला, रांची, जमशेदपुर, खूंटी व चाईबासा जिले के 25 कांडों का उद्भेदन हुआ है. सभी बरामद मोटरसाइकिलों का सत्यापन किया जा रहा है. इससे और भी कई कांडों का उद्भेदन होगा. गिरफ्तार सभी अभियुक्त बेहद ही शातिर प्रवृत्ति के चोर हैं. आरोपियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में यह अफवाह फैला रखी थी कि वे लोग पुरानी बाइक बेचने का काम करते हैं. बाइक के कागजात बाद में देने की बात कहकर बेच दिया जाता था. पुलिस ने बताया कि वे लोग बाइक चाेरी करने के बाद उसे 10 से 15 हजार रुपये में बेच देते थे. इस दौरान जो दो लोग चोरी की घटना को अंजाम देते थे, उन दोनों को अधिक हिस्सा मिलता था.

छापेमारी दल में ये थे शामिल

सरायकेला एसडीपीओ समीर सवैयां, पुलिस निरीक्षक (चांडिल अंचल) अजय कुमार, कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, नीमडीह थाना प्रभारी संतन तिवारी, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, दलभंगा ओपी प्रभारी रवीन्द्र मुंडा, सीनी ओपी प्रभारी राजेन्द्र कुमार, एसआइ डिल्सन बिरुवा, विनोद टुडू, रविकांत परासर, कुंजल, एएसआइ विनोद मांझी, रासबिहारी यादव, कुचाई थाना व दलभंगा ओपी में प्रतिनियुक्त सैट सशस्त्रबल के जवान शामिल थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें