Seraikela Kharsawan News : दरी पर बैठ विधायक-डीसी ने ग्रामीणों संग किया संवाद

कुचाई. पाहाड़ियों की तलहटी पर बसे कोर्रा के चलनटिकुरा में जनता दरबार आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 11:31 PM

खरसावां.

प्रखंड मुख्यालय कुचाई से करीब 35 किमी दूर घने जंगल व दुर्गम पहाड़ियों के बीच स्थित रोलाहातु पंचायत के कोर्रा गांव के चलनटिकुरा टोला में रविवार को जनता दरबार आयोजित हुआ. जिसमें विधायक दशरथ गागराई, उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला समेत जिला के अधिकारी पहुंचे. जहां विधायक दशरथ व उपायुक्त रवि शंकर ने गांव में दरी पर बैठ कर ग्रामीणों के साथ संवाद किया. बिंदुवार ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. साथ ही समाधान भी बताये. मंईयां सम्मान योजना समेत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं के लिए आवेदन करने को कहा. इस दौरान एसडीओ सदानंद महतो, बीडीओ साधु चरण देवगम, सीओ अनंत शयन मविश्वकर्मा, बिजली विभाग के विशाल कुमार, संजय सावैंया, मुखिया संतारी सांगा, भरत सिंह मुंडा, धर्मेंद्र मुंडा, लखींद्र मुंडा आदि मौजूद थे.

समस्याओं काे प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा : विधायक

विधायक ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र के गांवों की समस्याओं काे प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है. क्षेत्र में रोड कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में काम हो रहा है. आने वाले समय में बची सड़कों को भी दुरुस्त किया जायेगा. आपकी अबुआ सरकार आपके लिए निरंतर कार्य कर रही है. राज्य सरकार की मंशा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग के लोगों तक पहुंचे. सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.

सरकारी योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक पहुंचाना है : डीसी

जिला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने रोलाहातु पंचायत के गांवों में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन तेजी लाने की बात कही. सरकारी योजनाओं का लाभ सुलभ तरीके से लोगों तक पहुंचे, ऐसी व्यवस्था की जा रही है. मंईयां सम्मान योजना से कोई भी योग्य लाभुक वंचित न तो, यह सुनिश्चित किया जा रहा है. ग्रामीण जागरूक होकर योजनाओं का लाभ उठायें.

लाभुकों को मिला सरकारी योजनाओं का स्वीकृति पत्र

इस दौरान सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना आदि के लाभुकों को स्वीकृति पत्र के साथ परिसंपत्तियों का भी वितरण किया. गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की गयी. वहीं, अलग-अलग विभागों से स्टॉल लगा कर लोगों को सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी. कई लोगों से आवेदन भी लिये गये.

चार किमी पैदल चलकर गांव पहुंचे विधायक व डीसी

कोर्रा-चलनटिकुरा गांव तक सड़क नहीं है. कुचाई मुख्य मार्ग से चलनटिकुरा मैदान तक जंगल के पगडंडियों से होते हुए जाना होता है. यहां सिर्फ पैदल या बाइक से जाना होता है. रविवार को आयोजित जनता दरबार में सभी अधिकारी करीब चार किमी की दूरी तय कर चलनटिकुरा पहुंचे. सभी का ग्रामीणों ने स्वागत किया.

ग्रामीणों की मांगें

रोलाहातु पंचायत की पांच सड़कें बनें

चलन टिकुरा से जोंबरो सड़क, लुदुबेडा से कसराउली, डांगिल होते हुए कोर्रा सड़क, जोंबरो से जोंबिरा होते हुए सोडा तक सड़क, जोंबरो मुरुदपीढ़ी से गांडकीदा बुरुटोला तक सड़क का पक्कीकरण कराने की मांग की.

आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूल का अपना भवन बने

कोर्रा व कसराउली में आंगनबाड़ी केंद्र का अपना भवन नहीं है, भवन बनवाने की मांग की. एनपीएम जावबेड़ा व युएमएस कोर्रा का अपना स्कूल भवन बनवाने की मांग की गयी.

9 गांवों में विद्युतीकरण कराने की मांग

अब तक विद्युतीकरण से वंचित कोर्रा, रेगाबेड़ा, लोवाहाडोंग, जाओबेड़ा, लाबाई, पारदा, गाइयुकोचा, सुकरु व कुईल गांव में विद्युतीकरण कराने की मांग की.

कोर्रा में चापाकल व एसएचजी बने

कोर्रा गांव में चापाकल लगाने, स्वास्थ्य उप केंद्र का भवन बनवाने, युएमएस जोंबरो स्थित बूथ संख्या एक को एनपीएस रेगाबेड़ा में स्थानांनतरित करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version