19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

seraikela kharsawan news: जावेद हत्याकांड का 45 दिन बाद हुआ उद्भेदन, दो गिरफ्तार

सरायकेला में 24 अक्तूबर को अपराधियों ने ढाबा संचालक की गोली मार कर हत्या कर दी.हत्या के लिए दो लाख में हुई थी डील, जिसमें से 35 हजार एडवांस दिये गये थे

seraikela kharsawan news: जावेद हत्याकांड का शनिवार को पुलिस ने 45 दिनों बाद उद्भेदन कर लिया है. हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी मो इरफान (21) व साजिशकर्ता अब्दुल कुद्दुस(54) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया है. सरायकेला थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंस्पेक्टर विनोद कुमार मुर्मू ने दी. कोलाबिरा के चंद्रपुर गांव में विगत 24 अक्तूबर को अपराधियों ने ढाबा संचालक जावेद अख्तर की गोली मार कर हत्या कर दी थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने मृतक के बड़े भाई मो सादिक के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. घटना के डेढ़ माह बाद पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. प्रेसवार्ता में थाना प्रभारी सतीश कुमार वर्णवाल सहित अन्य उपस्थित थे.

मामले का खुलासा करने के लिये आरोपी पुलिस से करता रहा आग्रह:

मामले का मुख्य साजिशकर्ता मो अब्दुल कुद्दुस पुलिस के इर्द-गिर्द ही घूमता रहा. घटना के समय पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने से लेकर मामले का खुलासा करने का आग्रह करता रहा. गिरफ्तार अपराधी मो इरफान पुलिस के सामने स्वीकार किया कि जावेद की हत्या के लिए दो लाख रुपये में मो अब्दुल कुद्धुस के साथ डील हुई थी. उसने पिस्तौल भी उपलब्ध करायी थी. हत्या के लिए एडवांस के रूप में 35000 रुपये दिये गये थे. बाकी पैसा काम होने के बाद देने की बात कही गयी थी. इंस्पेक्टर विनोद कुमार मुर्मू ने बताया कि एडवांस के तौर में मिले रुपये में से पांच हजार बरामद भी कर लिया गया है.

वर्चस्व को लेकर हुई जावेद की हत्या:

प्रेस काॅन्फ्रेंस में थाना प्रभारी सतीश कुमार वर्णवाल ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि जावेद किसी कंपनी में बाउंड्रीवाल निर्माण का काम कर रहा था. गांव वाले भी उसके साथ थे. मो अब्दुल कुद्दुस अपना वर्चस्व कम होता देख हत्या करने की साजिश रची. इसके बाद उसने इरफान से संपर्क साधा. इरफान का पूर्व से ही जावेद से दुश्मनी थी. वह भी बदला लेने के फिराक में था. दोनों ने मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया.

एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी दल गठित

घटना के बाद एसडीपीओ समीर कुमार सावैयां के नेतृत्व में टीम गठित की गयी, जिसमें मामले की जांच करने के बाद टीम ने इरफान को गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिसिया पूछताछ में कुद्धुस का साजिशकर्ता के रूप में नाम सामने आया.

गिरफ्तार आरोपी :

मो अब्दुल कुद्दुस (54) बोंडी गांव निवासी, मो इरफान (21) बोंडी गांव निवासी

बरामद सामान:

काला रंग का पिस्टल, एक खाली मैगजीन, नगद पांच हजार

ये थे छापेमारी दल में शामिल:

थाना प्रभारी सतीश कुमार वर्णवाल, पुअनि रमन कुमार विश्वकर्मा, पुअनि ब्रजेश कुमार, पुअनि गार्दी सुंडी, हवलदार राजेश उरांव, अरुण कुमार महतो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें