रोचक हुआ झारखंड विधानसभा चुनाव, NDA और INDIA गठबंधन के अलावा अब ये पार्टी उतारेगी 51 सीटों पर प्रत्याशी

एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पार्टी 51 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

By Sameer Oraon | September 3, 2024 3:22 PM

शचिंद्र कुमार दाश, सरायकेला : झारखंड विधानसभा चुनाव इस बार रोचक होने वाला है. इंडिया और एनडीए गठबंधन के अलावा और भी कई पार्टियां हैं जो इसकी तैयारी में जोरशोर से लगे हुए हैं. इसी कड़ी में एक और दल ने मंगलवार को अपना दावा ठोंक दिया है. सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने राज्य के 51 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. जल्द ही हैदराबाद से पार्टी का एक उच्च स्तरीय डेलिगेशन झारखंड पहुंच कर इसकी घोषणा करेगा.

क्या कहा एआइएमआइएम प्रदेश अध्यक्ष ने

मंगलवार को खरसावां के कदमडीहा में पार्टी का मिलन समारोह सह कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. जिसमें एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मोहम्मद शाकिर ने कहा कि ऑल इंडिया मजलिस- ए- इत्तेदुल मुस्लमीन आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. पार्टी 51 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने किसी किसी दल के साथ गठबंधन के संभावनाओं पर कहा कि समान विचाधारा वाले पार्टियों से बातचीत चल रही है. जल्द ही इस पर निर्णय ले लिया जाएगा.

कार्यकर्ता सम्मेलन में किस पर साधा गया निशाना

कार्यकर्ता सम्मेलन में एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने झारखंड सरकार और इंडिया गठबंधन के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दोनों ही दलों को अल्पसंख्यकों का वोट चाहिए, लेकिन दोनों ही दलों ने इस समाज के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने बताया कि जिन वायदों के साथ राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा व कांग्रेस पार्टी सत्ता में आयी उनमें अधिकांश वायदे पूरे नहीं हुए.

मोहम्मद शाकिर ने बताया किन किन मोर्चों पर फेल है झारखंड सरकार

मोहम्मद शाकिर ने आगे कहा कि झारखंड सरकार अपने घोषणा पत्र को पूरा करने विफल रही. राज्य में विधि-व्यवस्था फेल है. यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है. लोगों को अपने मौलिक व संवैधानिक अधिकार नहीं मिल रहे है. आदिवासियों का मानसिक, शारीरिक, नैकित, आर्थिक शोषण हो रहा है. इस सरकार के कार्यकाल में झारखंड चिंलिस्थान बना गया है. हर जगह पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है. यह सरकार सभी मोर्चे पर फेल है. यही कारण है कि नौजवानों का रुझान एआइएमआइएम की ओर है.

कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान किसने थामा पार्टी का दामन

कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान योगेंद्र हेंब्रम अपने समर्थकों के साथ आइएमआइएम का दामन थाम लिया. इस अवसर पर उन्हें पार्टी प्रत्याशी के रुप में भी प्रोजेक्ट किया गया. हालांकि इसकी घोषणा नहीं की गयी. इस दौरान मुख्य रुप से प्रदेश सचिव बजरंग लौहरा, कोल्हान प्रभारी सालिक जावेद, जिलाध्यक्ष मो शोएब खान, पूर्व जिलाध्यक्ष मो तनवीर समीम, जमशेदपुर पश्चिमी विस अध्यक्ष फकरुद्दीन अंसारी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी नेताओं ने शहीद केरसे मुंडा चौक पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

Also Read: झारखंड विधानसभा चुनाव में BJP कैसे करेगी प्रत्याशियों का चयन, इस रणनीति के तहत जाएगी जनता के बीच

Next Article

Exit mobile version