झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले आजसू को झटका, खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका का इस्तीफा

आजसू पार्टी के खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि 15 वर्षों में आजसू पार्टी ने उन्हें काफी सम्मान दिया है, लेकिन परिस्थिति के अनुसार कई निर्णय लेने पड़ते हैं.

By Guru Swarup Mishra | October 14, 2024 8:12 PM

खरसावां, शचींद्र कुमार दाश: आजसू पार्टी के खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष को इस बाबत पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने स्वेच्छा से पार्टी छोड़ने का जिक्र किया है. झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले आजसू पार्टी को झटका लगा है. पिछले डेढ़ दशक से वे आजसू पार्टी से जुड़े थे. 2019 में वे आजसू पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं.

निजी कारण से दिया इस्तीफा

आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष के जरिए केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो को लिखे पत्र में संजय जारिका ने पार्टी से इस्तीफा देने की वजह बतायी है. पत्र में संजय जारिका ने लिखा है कि वह से स्वेच्छा (निजी कारण) से पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे रहे हैं. आजसू पार्टी से उन्हें कोई शिकवा-शिकायत नहीं है. पिछले 15 वर्षों में पार्टी ने उन्हें बहुत मान-सम्मान दिया है, परंतु समय और परिस्थिति के अनुसार कई निर्णय लेने पड़ते हैं.

2019 में आजसू के टिकट पर खरसावां से लड़े थे चुनाव

युवा नेता संजय जारिका वर्ष 2019 में खरसावां विधानसभा क्षेत्र से आजसू पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. इस चुनाव में संजय जारिका 9,451 वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर थे. उन्हें कुल मतदान का करीब 6.21 फीसदी वोट हासिल हुआ था. संजय जारिका खरसावां विधानसभा क्षेत्र में करीब 25 वर्षों से सक्रिय हैं.

Also Read: Jharkhand Cabinet: मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर 2500 रुपए करने के प्रस्ताव को मंजूरी

Also Read: भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति ने दिया झारखंड विधानसभा चुनाव जीतने का मंत्र

Exit mobile version