Jharkhand Assembly Election: झारखंड पार्टी ने जारी की 5 उम्मीदवारों की सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट
Jharkhand Assembly Election: झारखंड पार्टी ने अपने पांच प्रत्याशियों की घोषणा की है. झारखंड पार्टी के मुखिया और पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने रविवार को कोल्हान प्रमंडल के दो विधानसभा क्षेत्रों के लिये प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है.
Jharkhand Assembly Election: खरसावां- झारखंड- खरसावां- झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों की सरगर्मी तेज हो गई है. सियासी दल अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड पार्टी ने अपने पांच प्रत्याशियों की घोषणा की है. झारखंड पार्टी के मुखिया और पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने रविवार को कोल्हान प्रमंडल के दो विधानसभा क्षेत्रों के लिये प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. झारखंड पार्टी ने पांच उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं. पार्टी ने खरसावां विस क्षेत्र से खूंटपानी के प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से लक्ष्मी नारायण गागराई को टिकट दिया है.
झारखंड पार्टी के केंद्रीय महासचिव अशोक भगत ने केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पांचों प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. पांच सीटों के लिए लिए उम्मीदवारों की लिस्ट इस प्रकार है.
विधानसभा सीट उम्मीदवार
खरसावां विस क्षेत्र – सिद्धार्थ होनहागा
जगन्नाथपुर- लक्ष्मी नारायण गागराई
तमाड़ – राजकुमार मुंडा
बड़कागांव- मो मुख्तार अंसारी
सिमरिया- लाल किशोर दास
खरसावां में पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी झारखंड पार्टी- सिद्धार्थ होनहागा
वहीं, खरसावां विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाये जाने के बाद सिद्धार्थ होनहागा ने झारखंड पार्टी का का आभार जताया है. होनहागा ने पार्टी सुप्रीमो एनोस एक्का से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि झारखंड पार्टी खरसावां विधानसभा क्षेत्र में पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी. इस दौरान पार्टी नेता राजू महतो, विनित बोदरा, इलु नाग, बलराम केसरी, शंकर माहली, रमेश बोदरा, नजीर मुंडा आदि मौजूद थे.
सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि झारखंड अलग राज्य की पहली लड़ाई झारखंड पार्टी ने ही लड़ी थी. अब इसे संवारने का भी काम करेगी. यहां की जनता झारखंड पार्टी को एक विकल्प के रूप में देख रही है. क्षेत्र की जनता अब किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि जल, जंगल व जमीन का रक्षा के साथ साथ गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना मुख्य मुद्दा होगा. बता दें, सिद्धार्थ होनहागा ने एक दिन पहले ही शुक्रवार को जेबीकेएसएस/जेएलकेएम की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर झारखंड पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया था.
RJD ने मांग ली 22 सीटें, I.N.D.I.A. गठबंधन के लिए बन न जाए सिर दर्द, देखें वीडियो