झारखंड के छऊ कलाकार राधाकांत पटनायक नहीं रहे, 2 सप्ताह पहले बाथरूम में गिरने से सिर पर लगी थी चोट
सरायकेला के छऊ गुरु राधाकांत पटनायक का निधन हो गया, मंगलवार को ही खरकई नदी तट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. राधाकांत पटनायक नाटक का भी निर्देशन करते थे
सरायकेला के छऊ गुरु राधाकांत पटनायक (76 ) का कटक में निधन हो गया. वे नाट्यशेखर दिवंगत बिहारी पटनायक के पुत्र थे. वे दो सप्ताह पहले घर के बाथरूम में गिर गये थे, जिससे सिर में चोट लगने से खून जमा हो गया था. घटना के बाद उन्हें पहले पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम ले जाया गया था, जहां से कटक रेफर किया गया था. कटक में सिर का ऑपरेशन हुआ था, इलाज के क्रम में मंगलवार को उनका निधन हो गया.
मंगलवार को ही खरकई नदी तट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. राधाकांत पटनायक नाटक का भी निर्देशन करते थे. वह छऊ में आरती नृत्य करते थे.
झारखंड दिवस में शामिल होने हेमंत सोरेन दिल्ली गये
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार की शाम विशेष विमान से दिल्ली चले गये. वह दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में गुरुवार को आयोजित झारखंड राज्य दिवस समारोह में शामिल होंगे. उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का भी गये हैं.