Table of Contents
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शनिवार (13 अप्रैल) को अपने गृह जिला सरायकेला-खरसावां में थे. गम्हरिया में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को विकास विरोधी और तनाशाही सरकार करार दिया.
चंपाई सोरेन बोले- झारखंड की जनता से भाजपा ने की दगाबाजी
चंपाई सोरेन ने कहा कि तानाशाही भाजपा सरकार को उखाड़ना ही महागठबंधन का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी कहकर लोगों को गुमराह करने वाली भाजपा ने झारखंड की जनता से दगाबाजी की है. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव 2024 में झारखंड में भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा.
I.N.D.I.A. को जिताने के लिए जमीनी स्तर पर काम शुरू करें
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने गम्हरिया में आयोजित बूथ संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और उसके सहयोगी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. को जिताने के लिए जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दें. भाजपा को हराने के लिए जुट जाएं.
झामुमो कार्यकर्ताओं ने सीएम चंपाई सोरेन का किया स्वागत
आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष दीपक मंडल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने सीएम चंपाई सोरेन का स्वागत किया. इसके पश्चात चंपाई सोरेन ने उपस्थित सभी बूथ कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में सक्रिय हो जाने का निर्देश दिया.
चुनाव के दिन किसी को अपना बूथ नहीं छोड़ना है : चंपाई सोरेन
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि चुनाव के दिन किसी को अपना बूथ नहीं छोड़ना है. सभी बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ता सुबह साढ़े छह बजे से ही बूथ पर पहुंच जायेंगे. साथ ही झामुमो के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील करेंगे.
गम्हरिया में बूथ संवाद कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल
उन्होंने कहा कि हमारा एकमात्र उद्देश्य भाजपा सरकार को केंद्र से भगाना है. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष डॉ शुवेंदू महतो, रंजीत प्रधान, सचिन महतो, 20 सूत्री अध्यक्ष सीके गोराई, निरंजन महतो, संजय दास, दिनेश गोराई, पितोवास प्रधान समेत विभिन्न बूथ के अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Also Read : झारखंड: सीएम चंपाई सोरेन ने सरायकेला को 334 करोड़ का दिया तोहफा, बीजेपी पर साधा निशाना
Also Read : रांची में बोले सीएम चंपाई सोरेन: महागठबंधन की लड़ाई भाजपा की विचारधारा के खिलाफ