झारखंड में दिल दहला देने वाली घटना, शेयर बाजार में नुकसान से परेशान शख्स ने पत्नी-बेटे को गला दबाकर मार डाला
Jharkhand Crime News : सरायकेला-खरसावां में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 2 साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया.
Jharkhand Crime News, हिमांशु गोप(चांडिल) : सरायकेला खरसावां जिले के चौका थाना अंतर्गत कुरली गांव में रविवार रात को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. गांव के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो वर्षीय बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी.
आरोपी मौके से हुआ फरार
खुंटी गांव निवासी अशोक महतो (35) ने अपनी पत्नी मधुमिता महतो (26) और दो साल के बेटे रोहित कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी और घटना को अंजाम देने बाद आरोपी अशोक महतो घटनास्थल से फरार हो गया. इस घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अरबिंद कुमार बिन्हा और थाना प्रभारी बजरंग महतो घटनास्थल कुरली गांव पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.
2021 में चांडिल के रावतड़ा में अशोक महतो की हुई थी शादी
ग्रामीणों ने बताया कि साल 2021 में चांडिल के रावताड़ा में अशोक महतो और मधुमिता की शादी धूमधाम से हुई थी. अशोक महतो शेयर बाजार में पैसा लगाता था. इस कारण हमेशा पत्नी के साथ बकझक होते रहती थी. बीती रात पत्नी मधुमिता महतो अपने ससुर को खाना देने के बाद अपना और अपने पति का खाना लेकर घर के ऊपर वाले कमरे में गई. इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और अशोक महतो ने गुस्से में आकर पत्नी और बेटे का गला दबा कर निर्मम हत्या कर दी.