Jharkhand Crime News, शचिंद्र कुमार दाश (खरसावां) : सरायकेला-खरसावां में पुलिस ने एक बड़े बाइक चोर गिरोह का धर दबोचा है. पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 70 मोटरसाइकिल बरामद किया है. पुलिस ने इस गिरोह के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.
एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एसआईटी ने कुचाई के दलभंगा ओपी में अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस की टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 70 मोटरसाइकिल बरामद किया. साथ ही चार शातिर चोरों को भी गिरफ्तार किया है. चोरी के इस मामले में रांची जिला के तमाड़ थाना क्षेत्र के रायडीह मोड़ के शंकर माझी और भूषण मछुआ, खूंटी जिला के अड़की थाना क्षेत्र के बडानी गांव के मंगल मुंडा और कुचाई के शोशोडीह गांव के शिव मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
पांच जिलों के 25 कांडों का हुआ खुलासा
एसपी ने बताया कि इस बरामदगी से सरायकेला, रांची, जमशेदपुर, खूंटी एवं चाईबासा जिले के कुल 25 कांडों का खुलासा हुआ है. सभी जब्त मोटरसाइकिल का सत्यापन किया जा रहा है. जिससे दर्जनों कांड के उद्भेदन होने की संभावना है.
गांवों में पुरानी मोटरसाइकिल के नाम पर चोरी की गाड़ियां बेचते थे
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त बेहद शातिर प्रवृत्ति के हैं. यह सभी लोग ग्रामीण क्षेत्रों में यह अफवाह फैला रखे थे कि ये लोग पुराना मोटरसाइकिल बेचने का काम करते हैं. साथ ही मोटरसाइकिलों का कागजात बाद में देने की बात बोलकर उन्हें बेच दिया जाता था. पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. एसपी ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से बगैर पर्याप्त दस्तावेज किसी भी अनजान व्यक्ति से वहन ना खरीदने की सलाह दी है.
ऐसे पुलिस के गिरफ्त में आये बाइक चोर
दलभंगा ओपी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तमाड़ थाना क्षेत्र के तीन मोटरसाइकिल चोर कुचाई बाजार में मोटरसाइकिल चोरी करने आने वाले हैं. इन लोगों द्वारा पहले भी इस क्षेत्र में विभिन्न हाट और बाजारों से मोटरसाइकिल की चोरी की गई है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई को लेकर उन्होंने एक विशेष एसआईटी का गठन किया. एसआईटी ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रांची जिला के तमाड़ थाना क्षेत्र के शंकर माझी उर्फ संदीप और भूषण मछुआ को चोरी के मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया. जब्त मोटरसाइकिल की लिस्ट इस प्रकार है-
पकड़ाने के बाद हुई पूछताछ तब खुला राज
पूछताछ के क्रम में शंकर माझी और भूषण मछुआ ने स्वीकार किया कि उन्होंने सरायकेला जिले के अलावा रांची, चाईबासा, खूंटी और जमशेदपुर जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के हाट-बाजार और मेला से पिछले कुछ वर्षों में 100 से अधिक मोटरसाइकिल की चोरी की है. पकड़ाये युवकों ने बताया कि चोरी की गई मोटरसाइकिल को बेचने के लिए बढ़ानी (अड़की) के शिव मुंडा और कुचाई के मंगल मुंडा को देते हैं. जब्त मोटरसाइकिल की लिस्ट देखें.
ग्रामीणों को ऐसे बेचते थे बाइक
पूछताछ में शिव मुंडा और मंगल मुंडा ने बताया कि कुचाई दलभंगा एवं अड़की थाना क्षेत्र के ग्रामीणों को बाद में गाड़ी संबंधित कागजात देने की बात बोलकर सभी गाड़ियों के बेचा जाता है. इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर शिव मुंडा और मंगल मुंडा को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के निशानदेही पर घर और जंगल में छुपा कर रखे कुल 30 मोटरसाइकिल बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि ये लोग इन मोटरसाइकिलों को बेचने की फिराक में थे. अनुसंधान के क्रम में छापेमारी दल द्वारा चोरी के 39 मोटरसाइकिल बरामद किए गए. इन अपराधियों को पकड़ने में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला समीर सवैया, चांडिल इंस्पेक्टर अजय कुमार, कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, नीमडीह थाना प्रभारी संतन तिवारी आदि शामिल थे.
Also Read: JSSC CGL: हाईकोर्ट ने जेएसएससी सीजीएल रिजल्ट पर लगाई रोक, 22 जनवरी को होगी अगली सुनवाई