23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election 2024: ‘सरायकेला के सभी लोग JMM के सिपाही’, गणेश महली के लिए कल्पना सोरेन ने मांगा वोट

Jharkhand Election 2024: सरायकेला विधानसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी गणेश महली के लिए कल्पना सोरेन ने लोगों से वोट की अपील की है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को दोबारा प्रदेश का सीएम बनाएं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश की बेटियां सशक्त हो यह बीजेपी को मंजूर नहीं.

Jharkhand Election 2024: सरायकेला, प्रताप मिश्रा/सुरेंद्र मार्डी- सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और जेएमएम की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने सरायकेला के कुनाबेडा फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा में उन्होंने जेएमएम प्रत्याशी गणेश महली के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि जेएमएम को जिताकर हेमंत सोरेन को एक बार फिर सीएम बन सेवा करने का मौका दें. चुनावी सभा में कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर जोरदार हमला भी किया.

कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर बोला हमला

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड की बहन बेटियां सशक्त हों और वे आगे बढें यह बीजेपी को मंजूर नहीं है. बीजेपी की राजनीति ने हमारे राज्य की महिला विकास योजनाओं को ठहरा दिया है. भाजपा के कारण ही पूरे पांच महीने तक विकास काम ठप था. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने साजिशें कीं, झूठे आरोप लगाए ताकि झारखण्ड के विकास की रफ्तार थम जाए.

हेमंत सोरेन को पांच महीने जेल में रखा- कल्पना सोरेन

कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि भाजपा की साजिश के कारण पूरे पांच महीने तक हमारे नेता हेमंत सोरेन को जेल में रहना पड़ा. झारखण्ड की बहन-बेटियों को इसके कारण मंईयां सम्मान जैसी योजना में पांच महीनों की देरी हुई. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने जेल से बाहर आते ही सबसे पहले हमारी बहनों के लिए मंईयाां सम्मान योजना की शुरुआत की. कल्पना सोरेन ने यह भी कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि संघर्ष हमारा धर्म है, चाहे कितनी भी बाधाएं आएं, हम झारखण्ड के लिए काम करते रहेंगे.

सरायकेला की जनता जेएमएम के सिपाही- कल्पना सोरेन

कल्पना सोरेन ने हुंकार भरते हुए कहा कि बीजेपी ने षड्यंत्र रचकर सीएम हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया. बीजेपी यह नहीं चाहती है कि कोई झारखण्ड के हित में काम करें. यहां की बहन-बेटियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए आगे बढ़े और हमारे जल, जंगल, जमीन की आवाज बने. सभा में बोलते हुए कल्पना ने सरायकेला विधानसभा के सभी लोगों की झामुमो का सिपाही करार दिया. उन्होंने कहा कि सिपाही कभी झुकता नहीं है संघर्ष करता है. इस लिए चुनाव में फिर से यहां जेएमएम का परचम लहराना है.

आदिवासी मूलवासी के अस्तित्व की है लड़ाई- जोबा मांझी

वहीं सिंहभूम सांसद जोबा मांझी ने भी जनसभा में हुंकार भरते हुए कहा कि जल जंगल जमीन के साथ साथ आदिवासी मूलवासी के अस्तित्व की लड़ाई है. इसलिए फिर से तीर कमान पर वोट दे कर यहां से झामुमो की जीत सुनिश्चित करें. राज्य में जेएमएम की सरकार बनाएं. उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि इन योजनाओं को आगे बढ़ाना है इसके लिए झामुमो को वोट देकर जिताना है.

जीता तो बनेगा अलग कुनाबेडा प्रखंड- गणेश महाली

इसी कड़ी में जेएमएम प्रत्याशी गणेश महाली ने कहा कि यहां के लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने में काफी परेशानी होती है. ऐसे में अगर हम चुनाव जीतते हैं तो गम्हरिया और राजनगर के कुछ पंचायतों को मिलाकर अलग कुनाबेडा प्रखंड का गठन किया जाएगा. यहां पर प्रखंड मुख्यालय बनेगा साथ ही थाना भी बनाया जाएगा, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

Also Read: Jharkhand Election 2024: इंडिया गठबंधन ने कसी कमर, चुनावी रणनीति पर हुआ मंथन, प्रत्याशियों ने भरी जीत की हुंकार

Jharkhand Assembly Election 2024: BJP का दावा, 28 में 14 एसटी सीटें जीत रही पार्टी, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें