Loading election data...

jharkhand Election 2024: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन, अनुपस्थित कर्मियों को डीसी ने किया शो कॉज

jharkhand Election 2024: सरायकेला के डीसी रवि शंकर शुक्ला ने निर्वाचन आयोग की और से जारी गाइडलाइन के आधार पर दिए जा रहे प्रशिक्षण का पालन करने का सभी को निर्देश दिया. उन्होंने प्रशिक्षण में अनुपस्थित मतदान कर्मियों को शोकॉज करने को कहा है.

By Pritish Sahay | November 7, 2024 10:19 PM
an image

jharkhand Election 2024: सरायकेला, प्रताप मिश्रा- झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल जोर शोर से प्रचार कर रहे हैं. वहीं, विधानसभा चुनाव भयमुक्त, कदाचार मुक्त और निष्पक्ष हो इसके लिए मतदान कर्मियों की भी ट्रेनिंग जारी है. इसी कड़ी में सरायकेला में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें मतदान कर्मी के रूप में विभिन्न पदाधिकारी और कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया. निर्वाचन प्रक्रिया को त्रुटि रहित संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण कोषांग की ओर से एनआर प्लस टू हाई स्कूल में सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में मतदान कर्मी के रूप में कुल 236 पोलिंग पार्टी के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया.

उपायुक्त ने किया निरीक्षण

मतदान कर्मियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने निरीक्षण किया. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कर्मियों को बेहतर प्रशिक्षण लेने की बात कही. उन्होंने कहा की प्रशिक्षण क्रम में बताये जा रहे हैं विभिन्न बिंदुओं को अच्छे से सुने और समझे ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की भूल या गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे.

डीसी ने किया शो कॉज

डीसी रवि शंकर शुक्ला ने निर्वाचन आयोग की और से जारी गाइडलाइन के आधार पर दिए जा रहे प्रशिक्षण का पालन करने का सभी को निर्देश दिया. साथ ही उपायुक्त ने मतदान कर्मियों की दुविधाओं को भी दूर किया. उन्होंने प्रशिक्षण में अनुपस्थित मतदान कर्मियों को शोकॉज करने का निर्देश दिया है.

Also Read: Jharkhand Election 2024: जारी है दलबदल, चुनाव से पहले दिनेश साहू और अंगद महतो ने बीजेपी छोड़ थामा JLKM का दामन

Jharkhand Assembly Election 2024: प्रभात खबर की चुनावी यात्रा: पब्लिक ने बता दिए इरादे… देखें वीडियो

Exit mobile version