शेयर में निवेश के लिए 70 लाख कर्ज लेकर फरार, माता-पिता और दादी ने खाया कीटनाशक, 2 की मौत

Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल में एक ही परिवार के 3 लोगों ने जहर खा लिया. जहर खाने वाले 2 की मौत हो गई. तीसरे की स्थिति गंभीर है.

By Mithilesh Jha | October 3, 2024 9:42 PM
an image

Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल में एक ही परिवार के 3 लोगों ने जहर खा लिया. जहर खाने वाले 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरे की स्थिति गंभीर है. घटना चांडिल के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मानंद आशियाना का है.

ब्रह्मानंद आशियाना में रहता था परिवार

मंगलवार (2 अक्टूबर) को तामोलिया आशियाना निवासी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, उनकी पत्नी सुनीता श्रीवास्तव और मां कृष्णकांति श्रीवास्तव ने ब्रह्मानंद आशियाना में कीटनाशक खा लिया. आसपास के लोगों ने आनन-फानन में तीनों को नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों महिलाओं की मृत्यु हो गयी, जबकि ज्ञान प्रकाश की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर अंशु ने लिए थे लाखों कर्ज

दरअसल, ज्ञान प्रकाश का पुत्र अंशु श्रीवास्तव ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर अपने परिजनों और दोस्तों से 60 से 70 लाख रुपये लिये थे. ये पैसे उसने यह बोलकर लिये थे कि ब्याज में उन्हें परसेंटेज देगा, लेकिन उसके सारे पैसे शेयर मार्केट में डूब गये.

कर्ज देने वालों ने परिवार पर बनाया दबाव, तो उठाया कदम

इसके बाद कर्जदाताओं ने जब पैसे वापस करने के लिए दबाव बनाना शुरू किया, तो अंशु शहर से फरार हो गया. उसके माता, पिता और दादी आशियाना में ही रह रहे थे. इस बीच कर्जदाता पैसों के लिए दबाव बढ़ाने लगे. कर्जदाताओं के पैसे वापस करने के लगातार दबाव से परेशान तीनों लोगों ने दुनिया को ही अलविदा कहने का निर्णय लिया.

कीटनाशक खाने से पहले ज्ञान प्रकाश ने बनाया वीडियो

ज्ञान प्रकाश ने कीटनाशक खाने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें वह कबूल कर रहा है कि अपनी मौत के लिए वह खुद जिम्मेदार है. परिवार के किसी व्यक्ति का इसमें कोई हाथ नहीं है. यह परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है.

Also Read

Ranchi news : कृषि ऋण माफी योजना कार्यक्रम में आनेवाले वाहनों का रूट निर्धारित

Jharkhand News: कर्ज लेकर फंस गये श्री बंशीधर नगर के किसान, अब कर रहे दलहन, ज्वार व बाजरे की खेती

Exit mobile version