Jharkhand News: नीमडीह(सरायकेला-खरसावां)-कोलकाता के सामाजिक उद्यम कॉन्टैक्ट बेस और अमेरिकी वाणिज्य दूतावास (कोलकाता) ने एकेडमी फॉर वीमेन एंटरप्रेन्योर्स (AWE) 5.0 कार्यक्रम लॉन्च किया. इसका उद्देश्य झारखंड और नागालैंड में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह गांधी आश्रम के लोकेवायतन में बूटकैंप के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.
महिलाओं को मिलेगा प्रशिक्षण
एकेडमी फॉर वीमेन एंटरप्रेन्योर्स की ओर से सरायकेला-खरसावां जिले की 30 महिला कारीगरों और उद्यमियों का कौशल विकास किया जाएगा. इसके साथ ही वित्तीय साक्षर बनाया जाएगा. प्रशिक्षण में बाजार की जानकारी दी जाएगी. प्रतिभागियों को सरकारी योजनाएं और ऋण समेत कई अन्य जानकारियां भी दी जाएंगी. झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) भी महिलाओं की मदद करेगी. प्रतिभागी अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे और अपने व्यवसाय की कहानियां और विचार साझा करेंगे.
कारोबार से महिलाओं की बढ़ रही है आय
अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की प्रमुख कैथी जाइल्स-डायज ने एकेडमी फॉर वीमेन एंटरप्रेन्योर्स के प्रतिभागियों को अपने वीडियो संदेश में कहा कि अब तक 500 से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आर्थिक रूप से मजबूत बनाया गया है. इनमें से कम से कम 50 प्रतिशत महिलाओं ने अपने व्यवसायों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया है. 20 फीसदी ने अपनी आय को दोगुना या उससे अधिक किया है. अन्य 20 प्रतिशत ने कारोबारियों के साथ नेटवर्क विकसित किए हैं.
महिला उद्यमिता को मिल रहा बढ़ावा
एकेडमी फॉर वीमेन एंटरप्रेन्योर्स अमेरिकी विदेश विभाग की एक वैश्विक पहल है. इसका उद्देश्य महिलाओं का आर्थिक सशक्तीकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देना है. ये 100 से अधिक देशों में संचालित है.