PHOTOS: टाटा-हाटिया मेमू पैसेंजर ट्रेन की इंजन पर लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
चांडिल के लेटेम्दा रेलवे स्टेशन पर टाटा-हाटिया मेमू पैसेंजर ट्रेन की इंजन के ऊपर आग लग गई. ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. कुछ देर के लिए सभी यात्री ट्रेन से उतर गए.
चांडिल (सरायकेला), हिमांशु गोप : सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल में रांची-मुरी रेलखंड के लेटेम्दा रेलवे स्टेशन पर टाटा-हाटिया मेमू पैसेंजर ट्रेन की इंजन के ऊपर आग लग गई.
ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही लेटेमदा रेलवे स्टेशन पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई.
ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही लेटेम्दा रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई. ट्रेन में सवार सभी यात्री कुछ देर लिए ट्रेन से उतर गए.
हालांकि, घटना की सूचना पर लेटेमदा रेलवे स्टेशन के रेल कर्मी फौरन मौके पर पहुंचे और कुछ देर में आग पर काबू पा लिया.
बता दें कि टाटा-रांची मेमू पैसेंजर ट्रेन 7 बजकर 34 मिनट पर लेटेम्दा रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी
लेटेम्दा रेलवे स्टेशन पर किसी की नजर ट्रेन के ऊपर पड़ी, तो देखा कि ट्रेन की इंजन के ऊपर शार्ट सर्किट हो रहा है, जिससे आग निकल रही है.
ट्रेन में आग लगने की खबर सभी यात्रियों के पास पहुंच गई. करीब आधा घंटा तक रुकने बाद टाटा-मेमू पैसेंजर ट्रेन हाटिया के लिए रवाना हो गई.
Also Read: झारखंड: राधिकापुर एक्सप्रेस की ट्रक से टक्कर, इंजन व दो कोच क्षतिग्रस्त, फरक्का-हावड़ा मेन लाइन 13 घंटे बाधित