Jharkhand News|सरायकेला/चांडिल, शचिंद्र कुमार दाश/ संजय महतो : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सोमवार को कोल्हान में थे. सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ प्रखंड के रुगड़ी बाजार मैदान में ग्रामीणों के साथ संवाद में उन्होंने कहा कि वह लोगों की समस्या सुनने आए हैं, ताकि उनका निदान हो सके. सरकार की योजना सभी जरूरतमंदों तक पहुंचे, इसकी चिंता उन्हें है.
उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने लोगों की प्राथमिकता को समझा है. गांव के लोगों के सुख-दुख की उन्हें चिंता है. सरकार की योजना सीधे लाभुकों तक पहुंचे, इसकी व्यवस्था की गई है. हम भाषण देने नहीं आये हैं. आपको सुनने आये हैं. आपकी क्या राय है. आप सरकार से और क्या चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार जिम्मेदारी के साथ आपके लिए काम कर रही है.
राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शुरुआत की. इसमें किसानों के खाते में सीधे पैसे जाते हैं. बहनों के लिए सरकार उज्ज्वला गैस कनेक्शन मुफ्त दे रही है. हमारे देश में आधी से ज्यादा बीमारी स्वच्छ पेयजल के अभाव में होती है. लोगों को स्वच्छ पेयजल मिले, इस दिशा में सरकार काम कर रही है. हर घर को जल्द ही नल से साफ पानी मिलेगा.
लोगों से सीधे मुखातिब हुए राज्यपाल ने कहा कि अगर सरकारी योजना आपको नहीं मिल रही है या उससे संबंधित कोई शिकायत है, तो आप हमें बता सकते हैं. जहां भी समस्या है, उसे दूर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार आपके लिए जो काम कर रही है, वह काम सही है या नहीं, कहीं रुकावट तो नहीं है, इन सब बातों की जानकारी आप हमें दें. हम उसे दूर करेंगे.
लोगों ने बताई अपनी समस्याएं
ईचागढ़ प्रखंड के बासाहातु के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सड़क नहीं है. आने-जाने में परेशानी होती है. सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को होती है. गांव में एंबुलेंस वाले नहीं आना चाहते.
सिल्ली रांगामाटी सड़क मार्ग के टीकर स्थित करकरी नदी पर बने जर्जर पुल की ओर भी कुछ लोगों ने राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराया. कहा कि पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है. इससे न सिर्फ बड़ी दुर्घटना हो जाएगी, बल्कि सिल्ली-रांगामाटी का सीधा संपर्क भी टूट जाएगा.
योजनाओं की वास्तविकता से अवगत हुए राज्यपाल
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों से जानकारी ली. लाभुकों से प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, मनरेगा योजना, पेंशन योजना के बारे में पूछा. लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी राज्यपाल ने किया.
राज्यपाल को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
सरायकेला-खरसावां जिले में पहली बार पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार को जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान मुख्य रूप से विधायक सविता महतो, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणीयत, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारदियार, प्रखंड विकास पदाधिकारी किकू महतो, तालेश्वर रविदास व अन्य मौजूद थे.
Also Read : मंईयां सम्मान योजना चुनावी स्टंट, मां-बहनों को 60000 रुपए दे हेमंत सोरेन सरकार : अर्जुन मुंडा