Loading election data...

जमशेदपुर से उड़ान भरने के बाद लापता विमान की तलाश में एनडीआरएफ ने लांच किया सर्च ऑपरेशन, देखें VIDEO

Jharkhand News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद लापता हुए विमान की तलाश में एनडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन लांच कर दिया है.

By Mithilesh Jha | August 21, 2024 11:54 AM
an image
https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Video-2024-08-21-at-11.28.31-AM.mp4

Jharkhand News|चांडिल (सरायकेला), हिमांशु गोप : जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद लापता जहाज की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम जमशेदपुर से सटे चांडिल डैम पहुंची है. टीम ने बुधवार को चांडिल डैम में अलकेमिस्ट एविएनशन के ट्रेनिंग विमान की खोज शुरू की. हालांकि, अभी तक विमान का पता नहीं चला है.

सर्च ऑपरेशन के लिए जरूरी सामान के साथ चांडिल डैम में उतरी एनडीआरएफ की टीम. फोटो : प्रभात खबर

मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से टेक-ऑफ करने के बाद से अलकेमिस्ट एविएशन का ट्रेनिंग विमान लापता है. विमान में इंस्ट्रक्टर और एक ट्रेनी पायलट सवार था. उड़ान भरने के करीब 20 मिनट के बाद से उनका संपर्क सोनारी एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से कट गया.

लापता विमान की तलाश के लिए बोट व अन्य सामानों के साथ एनडीआरएफ की टीम. फोटो : प्रभात खबर

इसके बाद लगातार एटीसी ने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. तब से विमान की खोजबीन जारी है. बुधवार की सुबह साढ़े 9 बजे एनडीआरएफ की टीम चांडिल डैम पहुंची और डैम में घुसने की तैयारी शुरू कर.

एनडीआरएफ की टीम से चर्चा करती सरायकेला की एसडीओ व अन्य. फोटो : प्रभात खबर

करीब एक घंटे के बाद एनडीआरएफ ने साढ़े 10 बजे दो बोट और अपने अन्य साज-ओ-सामान के साथ 11 सदस्यीय टीम को डैम में उतारा. इसके बाद से विमान को तलाशने का काम जारी है. एनडीआरएफ टीम के साथ एसडीओ शुभ्रा रानी, एसडीपीओ सुनील कुमार राजवार, बीडीओ तालेश्वर रविदास व अन्य चांडिल डैम के तट पर मौजूद रहे.

Jharkhand Trending Video

Also Read

जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ा ट्रेनी विमान लापता, पायलट और ट्रेनी पायलट के साथ विमान का कोई सुराग नहीं

Nepal में एक विमान लापता, चार भारतीयों समेत 22 लोग हुए थे सवार, इलाके में हो रही है बारिश

Exit mobile version