24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला में हथियारों के साथ सरगना समेत दस हुए गिरफ्तार

खरसावां पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना के साथ दस अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है

सरायकेला-खरसावां पुलिस को अपराधियों के एक अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना के साथ दस अपराधियों को सात हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. इसकी जानकारी जिले के एसपी एम अर्शी ने आदित्यपुर थाना में दी. गिरफ्तार अपराधियों में मनोज सरकार (परसुडीह), डामनिक सैनसन, अधीर प्रधान, दीपू ओझा, ज्ञानी साहु, देवव्रत गोस्वामी उर्फ देबू दास, सुशांत प्रधान, संतोष बानरा, टोटन दत्ता और विजय साहु शामिल हैं.

इन्हें चौका हाइवे, कांड्रा, नीमडीह खरसावां से पकड़ा गया. एसपी श्री अर्शी ने बताया कि विभिन्न जगहों से एक के बाद एक पकड़े गये अपराधियों के पास से और उनकी निशानदेही पर लंबी नाल वाला एक कट्टा के साथ पांच देसी कट्टा, 7.65 एमएम की दो पिस्तौल, 7.65 एमएम की तीन गोली, 3.15 एमएम की छह गोली, एक हुंडई वरना कार, एक फोर्ड फिगो कार, 10 मोबाइल फोन और दो राउटर बरामद किये गये.

जमीन व्यवसायी को मारने की योजना थी :

पुलिस को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि मनोज सरकार अपने गिरोह के सदस्यों के साथ जिले में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना के सत्यापन को लेकर लगातार छापामारी की जा रही थी. इस क्रम में सूचना मिली कि अपराधी हथियार के साथ किसी जमीन व्यवसायी को टारगेट करने वाले हैं. इस गिरोह का मुख्य उद्देश्य बड़ी घटना को अंजाम देकर हावड़ा से लेकर झारसुगुड़ा तक रेलवे ठेकेदारी व सरायकेला से लेकर जमशेदपुर जिले में हो रहे जमीन के कारोबार में अपना वर्चस्व स्थापित करना है.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें