सरायकेला, प्रताप मिश्रा /धीरज सिंह: सरायकेला थाना अंतर्गत डोंडा गांव निवासी प्रवीण महतो (27) ने बिरबांस रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. घटना बुधवार सुबह की है. मामले की सूचना मिलते ही सरायकेला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि युवक ने किस वजह से ये कदम उठाया इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग की वजह से उन्होंने खुदकुशी की.
मंगलवार की सुबह ही निकला था घर से
घटना के बारे में जानकारी देते हुए सरायकेला थाना प्रभारी सतीश बर्नवाल ने बताया कि मृतक किसी कंपनी में काम करता था. वह मंगलवार की दोपहर 1 बजे अपने घर से ड्यूटी जाने की बात कहकर निकला था. लेकिन घर वापस नहीं लौटा. बुधवार की सुबह बिरबांस रेलवे स्टेशन पहुंचा और लोको पायलट द्वारा दिये गये ट्रेस पास के आधार पर स्टेशन के बाहर अपनी बाईक खड़ी की. इसके बाद चलती ट्रेन आगे कूदकर अपनी जान दे दी. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
सरायकेला की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस ने दर्ज की यूडी केस
थाना प्रभारी का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नही चल पाया है, प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लगता है. थाना में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
Also Read: राज्यपाल ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए झारखंड से चयनित युवाओं से किया संवाद, ऐसे बढ़ाया हौसला