Jharkhand Politics: Champai Soren के BJP में शामिल होने के बाद पूर्व सीएम का आया बड़ा बयान, कहा-चुनाव में मिलेगा लाभ

कोल्हान टाइगर कहे जाने वाले झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद बीजेपी के नेताओं में जबरदस्त उत्साह है. पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने कहा है कि चंपाई सोरेन के बीजेपी में आने से पार्टी को ताकत मिलेगी.

By Kunal Kishore | August 30, 2024 8:55 PM
an image

Jharkhand Politics – शचिंद्र दाश/प्रताप मिश्रा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य के आंदोलनकारी एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने हजारों समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ली. चंपाई दा के लंबे राजनीतिक अनुभव का लाभ आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा. कोल्हान के साथ साथ पूरे राज्य में पार्टी ओर अधिक सशक्त होगी. उन्होंने कहा कि सोशल साइट एक्स पर भी ट्वीट करते हुए कहा कि ‘कोल्हान टाइगर’ चंपाई सोरेन जी का बीजेपी परिवार में हार्दिक अभिनंदन है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Video-2024-08-30-at-7.48.39-PM.mp4

चंपाई दा के साथ आने से कोल्हान में भाजपा मजबूत होगी : सोनाराम बोदरा

खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा के नेतृत्व में सरायकेला एवं खरसावां विस क्षेत्र से बड़ी संख्या में समर्थक रांची में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन रांची के धुर्वा में अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में सरायकेला, राजनगर, गमहरिया, खरसावां, कुचाई, खूंटपानी से सैकडों की संख्या में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के समर्थक रांची पहुंच कर कार्यक्रम में शिरकत की. साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि पूर्व सीएम चंपाई दा का निर्णय ही हम लोगों के लिए सर्वोपरि होगा.उनके भाजपा में शामिल होने से भाजपा का कोल्हान समेत पूरे राज्य में मजबूती मिलेगी. आगामी विधानसभा चुनाव में इसका असर दिखेगा और कई सीटें भाजपा के खाते में जाएगी. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष विजय महतो, जिला परिषद सदस्य झींगी हेम्ब्रम, कुचाई प्रखंड अध्यक्ष बबलू सोय, खरसवां प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत महतो आदि उपस्थित थे.

Also Read: Champai Soren: भगवा रंग में रंगे चंपाई सोरेन, बीजेपी का थामा दामन, गाजे-बाजे के साथ हुआ स्वागत

Also Read: Jharkhand Politics: Champai Soren ने BJP में शामिल होने के बाद भरी हुंकार, लगाए जय श्री राम के नारे

Exit mobile version