20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा को आज एक और झटका, मेनका सरदार के बाद गणेश महली देंगे इस्तीफा, चंपाई पर लगाए गंभीर आरोप

Jharkhand Politics: मेनका सरदार के बाद एक और भाजपा नेता इस्तीफा के लिए तैयार हैं. सरायकेला से 2 बार चुनाव लड़ चुके गणेश महली ने चंपाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Jharkhand Politics| आदित्यपुर (सरायकेला-खरसावां) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को रविवार को एक और तगड़ा झटका लगने वाला है. पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार के बाद अब सरायकेला के भाजपा नेता गणेश महली भी इस्तीफा देने जा रहे हैं. टिकट नहीं मिलने से नाराज गणेश महली आज भाजपा से इस्तीफा दे देंगे.

सरायकेला सीट से 2 बार चुनाव लड़ चुके हैं गणेश महली

भाजपा के एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह सरायकेला विधानसभा सीट से 2 बार प्रत्याशी रह चुके गणेश महली भाजपा का टिकट नहीं मिलने से बेहद नाराज हैं. उन्होंने दावा किया है कि झामुमो के टिकट पर सरायकेला सीट से चुनाव लड़ेंगे. शनिवार को भाजपा के उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद उन्होंने ये बातें कहीं.

प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही बोले- दे दूंगा इस्तीफा

गणेश महली ने साफ कहा कि रविवार को वह भाजपा से इस्तीफा दे देंगे. यह भी कहा कि चंपाई सोरेन जब पार्टी में आये, तो हमलोगों ने उनका स्वागत किया और बिना किसी विरोध के सरायकेला सीट छोड़ दी. इसके बाद खरसावां में चुनाव की तैयारी शुरू कर दी.

चंपाई सोरेन पर गणेश महली ने लगाए गंभीर आरोप

गणेश महली ने कहा कि खरसावां विधानसभा सीट से उनका टिकट तय था. लेकिन, दिल्ली जाकर चंपाई सोरेन ने अड़चन डालने का काम किया है. वे हमलोगों को राजनीति से आउट करना चाहते हैं. इसका परिणाम आने वाले समय में दिखेगा.

अर्जुन मुंडा का भी सम्मान नहीं रखा गया

महाली ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का भी सम्मान नहीं रखा गया. खरसावां उनकी परंपरागत सीट थी, जिसे उन्होंने मेरे त्याग दिया. चंपाई सोरेन को चाहिए था कि वे खरसावां में सहयोग करते और हमलोग उनके लिए सरायकेला में सहयोग करते. खरसावां से जिसे टिकट दिया गया है, वह जिला परिषद का अध्यक्ष भी है.

Also Read

Jharkhand Election: इंडिया गठबंधन में फंसा पेंच, RJD नाराज, JMM 41 से 42 सीट तो कांग्रेस को 28 से 29 सीटें

Rahul Gandhi In Jharkhand: राहुल गांधी ने संविधान को लेकर मोदी सरकार पर बोला हमला, आरक्षण को लेकर किया बड़ा ऐलान

Jharkhand Elections Special: संताल परगना से विधानसभा में कभी हुआ करती थीं 19 सीटें

झारखंड की राजनीति के युवा चेहरे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें