Jharkhand Politics: Champai Soren ने लगाया बड़ा आरोप, कहा-संताल में आदिवासियों को खत्म करने की साजिश
पूर्व सीएम और बीजेपी नेता चंपाई सोरेन, पूर्व सीएम मधु कोड़ा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा समेत कई नेताओं ने गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
Jharkhand Politics|सरायकेला, प्रताप मिश्रा / शचिंद्र दाश : गुवा गोलीकांड के वीर शहीदों को पूर्व सीएम सह बीजेपी नेता चंपाई सोरेन, पूर्व सीएम मधुकोड़ा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व मंत्री बडकुवंर गागराई, सरायकेला खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा सहित अन्य बीजेपी नेताओं ने श्रद्धांजली अर्पित किया. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि कोल्हान में जितने भी गोलिकांड हुए हैं वह कांग्रेस की देन है.
कांग्रेस पर लगाए कौन से आरोप ?
चंपाई ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा आदिवासी विरोधी रही है. इस लिए गुवा गोलिकांड भी कांग्रेस की ही देन है. यहां के आदिवासी अलग झारखण्ड राज्य व जल, जंगल, जमीन पर अधिकार की लड़ाई लड़ रहे थे और आंदोलन कर रहे थे. लेकिन कांग्रेस ने क्रूरता करते हुए आदिवासीयों पर गोली चलाने का काम किया. गुवा की इस पवित्र माटी में कांग्रेस की सरकार ने गोलीकांड को अंजाम देने के पश्चात जब घायल अस्पताल इलाज कराने गये तो वहां भी उन्हें नही बख्शा और बर्बरता सारी हदें पार करते हुए गोलियों से भून दिया जिससे काफी आदिवासी शहीद हो गये. पूर्व सीएम ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने कभी अलग राज्य देने का कार्य नहीं किया. बल्कि अलग राज्य आंदोलन को दबाने का काम किया है.
बीजेपी ने समझा आदिवासीयों को दर्द : चंपाई
पूर्व सीएम ने कहा कि झारखण्ड के आदिवासियों के दर्द को बीजेपी ने समझा और वर्ष 2000 में अलग झारखण्ड अलग देने का काम किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ही झारखण्ड का सर्वागीण विकास और बंग्लादेशियों से आदिवासियों की रक्षा कर सकती है.
संताल में आदिवासीयों के आस्तित्व को खत्म करने की चल रही बड़ी साजिश
पूर्व सीएम ने कहा कि आज आदिवासियों का आस्तित्व को खत्म करने की बडी साजीश चल रही है.बंगलादेशी घुसपैठी वीर सिद्दु कान्हु, चांद भैरव के पवीत्र माटी संथाल परगना क्षेत्र में आदिवासीयों के जमीन पर कब्जा कर रहे हैं ताकि धीरे धीरे आदिवासीयों का आस्तित्व खत्म हो जाय.आदिवासीयों को बचाने के लिए सिर्फ भाजपा ही है जिसके साथ जा कर उन्हें बचाया जा सकता है इस लिए संथाल की धरती से आदिवासियों व उनके अस्तित्व को बचाने का आंदोलन चलाकर बंग्लादेशियों के साजिश को नाकाम किया जायेगा.
शहीदों के परिजनों को सरकार दे सम्मान : सोनाराम बोदरा
सरायकेला: गुवा गोलीकांड के शहीदों को सरायकेला खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष सह बीजेपी नेता सोनाराम बोदरा ने श्रद्धांजली अर्पित किया. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जल, जंगल, जमीन के लिए लड़ाई लडने वाले आदिवासीयों पर कांग्रेस ने गोली चला कर बर्बरता की सारी हदों को पार कर दिया. जिससे कई आदिवासी शहीद हो गये थे. अलग राज्य का गठन के 24 वर्ष बीतने के बावजूद उन शहीदों का सपना आज तक पूरा नहीं हो पाया है. गुवा गोलीकांड के शहीदों के परिवार को चिन्हित करते हुए उन्हें सरकार की ओर से नौकरी, पेंशन आदि दिया जाए.
Also Read : Jharkhand Politics: चंपाई सोरेन के गढ़ में गरजे मंत्री दीपक बिरुवा और रामदास सोरेन