Jharkhand Politics, शचिंद्र दाश/प्रताप मिश्रा : पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद JMM डैमेज कंट्रोल में जुट गयी है. संगठनों को बूथ स्तर पर सशक्त बना कर विधानसभा के चुनावी समर में कूदने की तैयारी हो रही है. इसको लेकर गुरुवार 5 सितंबर को सरायकेला टाउन हॉल में झारखंड मुक्ति मोर्चा की बड़ी बैठक बुलाई गई है. बैठक में पार्टी के कोल्हान प्रमंडल के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
सरायकेला विधानसभा के लिए बनी रणनीति
जानकारी के अनुसार बैठक में सरायकेला विधानसभा को लेकर गहन विचार-विमर्श होगी. JMM जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो के अनुसार बैठक में मंत्री दीपक बिरुआ, मंत्री रामदास सोरेन, सांसद जोबा मांझी, विधायक दशरथ गागराई, सविता महतो, निरल पूर्ति, मंगल कालिंदी, संजीव सरदार और समीर मोहंती पहुंचेंगे. बैठक में मौजूदा राजनीतिक स्थिति के साथ-साथ पार्टी के आगे की रणनीति तय की जायेगी. सांगठनिक स्तर पर इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
जेएमएम का मजबूत गढ़ रहा है सरायकेला
सरायकेला विधानसभा झामुमो का मजबूत दुर्ग रहा है. यहां वर्ष 2005 से झामुमो के चंपाई सोरेन लगातार चुनाव जीतते रहे है. विगत 30 अगस्त को चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब इस बात की चर्चा जोरों पर है कि अगले विस चुनाव में सरायकेला से झामुमो का प्रत्याशी कौन होगा ? पार्टी के अंदर खाने में भी इस पर चर्चा तेज हो गयी है. चंपाई सोरेन झामुमो के बड़े नेता रहे है. ऐसे में इस बात की भी प्रबल संभावना है कि पार्टी यहां से किसी बड़े नेता को चुनावी मैदान में उतारे. पार्टी सरायकेला से किसी हैबी वेट नेता को चुनावी मैदान में उतार कर कोल्हान साधने की रणनीति पर भी काम कर रही है. हालांकि इस पर पार्टी नेता कुछ भी कहने से बच रहे है. गुरुवार की बैठक में इसका संकेत मिल सकते हैं.
बैठक में ये रहे मौजूद
गुरुवार को सरायकेला के टाउन हॉल में आयोजित होने वाली बैटक झारखंड मुक्ति मोर्चा सरायकेला- खरसावां के सभी केंद्रीय समिति के पदाधिकारी/ सदस्य, जिला कमेटी के सभी पदाधिकारी/ सदस्य, वर्ग संगठन के सभी पदाधिकारी/ सदस्य सरायकेला विधानसभा के गम्हरिया, राजनगर एवं सरायकेला प्रखंड कमेटी के सभी पदाधिकारी/ सदस्य एवं सरायकेला विधानसभा अंतर्गत आदित्यपुर एवं सरायकेला नगर कमेटी के सभी पदाधिकारी/ सदस्य इस बैठक में शामिल होंगे. बता दे की पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा की यह पहली बैठक होने जा रही है. इस पर सभी की निगाहें रहेगी.
Also Read: Jharkhand Politics: CM हेमंत सोरेन ने चुनाव से पहले राहुल गांधी से की मुलाकात