Table of Contents
Jharkhand Politics: सरायकेला, प्रताप मिश्रा-कांग्रेस झारखंड में विधानसभा चुनाव झामुमो के साथ गठबंधन के तहत लड़ेगी. इसके लिए सीट शेयरिंग कमेटी की बैठक में सीटों के बंटवारे पर फैसला जल्द होगा. ये बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कही. वे सरायकेला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति में आना-जाना लगा रहता है. गठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. लोकसभा चुनाव में सिंहभूम की सांसद कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुई थीं, परंतु चुनाव में उस सीट पर गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने जीत हासिल की. विधानसभा चुनाव में इंडी गठबंधन फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आयेगी.
जनता को सरकार की योजनाओं से कराएं अवगत
केशव महतो कमलेश ने कहा कि संवाद के तहत जहां कार्यकर्त्ताओं की बातें सुनी जा रही हैं, वहीं राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए गठबंधन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने को कहा जा रहा है. इसके साथ ही उसका लाभ दिलाने की बात कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं को कहा गया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद वे राज्य के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं और काग्रेसी कार्यकर्त्ताओं के साथ संवाद कर रहे हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कालीपद महतो ने सरायकेला सीट से की दावेदारी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कालीपद महतो ने सरायकेला विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में दावेदारी पेश की है. उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन के झामुमो छोड़ कर भाजपा में जाने के बाद सीट खाली हुई है. सरायकेला विधानसभा में कांग्रेस की मजबूत पकड़ है. इसलिए सीट पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारे ताकि सीट पर जीत हासिल की जा सके.
Also Read: Jharkhand Politics: विधानसभा चुनाव से पहले जदयू प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, संजय झा ने दिया ये टास्क
Also Read: Jharkhand Politics: माले में विलय के साथ इतिहास बन गयी 52 साल पुरानी पार्टी मासस
Also Read: Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन बोले, गिरिडीह में चार लाख को मिल रहा मंईयां सम्मान का लाभ