Jharkhand Politics: सरायकेला में गरजे कोल्हान टाईगर चंपाई सोरेन- ये जनसैलाब परिवर्तन की दहाड़ है

Jharkhand Politics: झारखंड में बदले राजनीतिक हालात के बीच चंपाई सोरेन ने सरायकेला में कहा कि ये जनसैलाब परिवर्तन की दहाड़ है. काफिले में सैकड़ों वाहन थे.

By Mithilesh Jha | September 1, 2024 10:21 PM

Jharkhand Politics|सरायकेला-खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश/प्रताप मिश्रा : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद चंपाई सोरेन पहली बार अपने अपने गृह जिला सरायकेला-खरसावां पहुंचे, तो उनके स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. जगह-जगह पूर्व सीएम का कार्यकर्ताओं और आम लोगों ढोल-नगाड़ा के साथ पारंपरिक आदिवासी रीती-रिवाज से स्वागत किया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Video-2024-09-01-at-7.42.40-PM.mp4

अभूतपूर्व स्वागत से चंपाई सोरेन अभिभूत

इस स्वागत से अभिभूत पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने समर्थकों का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के संगठन को मजबूत करने के लिए काम करेंगे. जनहित के मुद्दों को उठायेंगे और जनता के साथ आगे बढ़ेंगे. स्वागत में उमड़ी भीड़ को देख चंपाई सोरेन ने कहा कि यह यह जनसैलाब झारखंड में सत्ता परिवर्तन की लहर है. परिवर्तन की दहाड़ है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Video-2024-09-01-at-7.42.41-PM.mp4

चंपाई सोरेन जिंदाबाद, जय झारखंड, जय श्रीराम के लगे नारे

चंपाई सोरेन के स्वागत के लिए आए लोगों ने चंपाई सोरेन जिंदाबाद, जय झारखंड और जय श्रीराम के नारे लगाए. कोल्हान टाईगर के स्वागत में जमकर आतिशबाजी भी हुई. कांड्रा टोल प्लाजा से ही समर्थकों, भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करना शुरू कर दिया. सैकड़ों दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ चंपाई सोरेन अपने गांव जिलिंगगोड़ा पहुंचे.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Video-2024-09-01-at-8.14.40-PM.mp4

चंपाई सोरेन के समर्थकों में दिख रहा जबर्दस्त उत्साह

ढोल- नगाड़े और आतिशबाजी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला गम्हरिया, आदित्यपुर और जमशेदपुर होते हुए पैतृक गांव जिलिंगगोड़ा की ओर बढ़ा. समर्थकों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया. ढोल-नगाड़े बजाए गए. उनके स्वागत में जमकर आतिशबाजी भी हुई. पैतृक गांव में भी चंपाई सोरेन का भव्य स्वागत हुआ. उनके समर्थक दोपहर से ही उनके गांव में डटे थे. समर्थकों में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है.

Also Read

चंपाई सोरेन के बाद अब लोबिन हेम्ब्रम भी BJP में शामिल, बोले- JMM नहीं, नेता से नाराजगी

Jharkhand Politics: मुझे साथी मिल गया, भाजपा में शामिल होने से पहले बोले चंपाई सोरेन

Next Article

Exit mobile version