25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Politics: चंपाई सोरेन के गढ़ में गरजे मंत्री दीपक बिरुवा और रामदास सोरेन

राज्य के जल संसाधन मंत्री सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि अलग झारखंड बने 24 वर्ष हो गये. इनमें 15 वर्षों तक भाजपा सत्ता में रही. उसने आदिवासी- मूलवासी का विकास के बजाय विनाश किया. कोल्हान प्रमंडल से चार-चार सीएम बने, परंतु किसी ने विकास नहीं किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand Politics, शचिंद्र दाश/प्रताप मिश्रा : असम के नेता की झारखंड में जादूगरी नहीं चलेगी. झारखंड में इंडिया गठबंधन वर्ष 2019 के इतिहास को दोहरायेगा. हम एक बार फिर बहुमत के साथ सत्ता में आ रहे हैं. उक्त बातें झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने कहीं. वे गुरुवार को सरायकेला टाउन हॉल में झामुमो के कोल्हान स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. दरअसल, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के बाद सरायकेला समेत कोल्हान का राजनीतिक पारा चढ़ गया है. झामुमो नुकसान की भरपाई के लिए पूरा दमखम लगा रहा है.

असम में चाय बगान के आदिवासी मजदूर को एसटी का दर्जा दे भाजपा

बिरुवा ने कहा कि असम के चाय बगान में काम करने वाले झारखंड के आदिवासी मजदूरों को एसटी का दर्जा नहीं दिया गया. वहां के सीएम झारखंड में आकर लोगों को बरगला रहे हैं. उनकी जादूगरी यहां नहीं चलने वाली है. वहां के चाय बगान में काम करने वाले आदिवासी मजदूरों को भाजपा सरकार एसटी का दर्जा दे.

कार्यकर्ताओं पर दारोमदार बढ़ा, सरायकेला में जीत के लिए काम करें

मंत्री बिरुवा ने कहा कि सरायकेला में राजनीतिक परिस्थिति बदली है. ऐसे में कार्यकर्ताओं पर दारोमदार बढ़ गया है. आगामी डेढ़ माह में राज्य में चुनाव है. कार्यकर्ता तैयार रहें. सरायकेला सीट पर झामुमो का परचम लहराने का कार्य करें. राज्य सरकार महिला सशक्तीकरण पर कार्य कर रही है. 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये दे रही है. वहीं, भाजपा के एजेंट इसे कोर्ट में चुनौती देकर जनता को दिग्भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं.

10 दिनों में सरायकेला प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन करें

मंत्री बिरुवा ने कहा कि 10 दिनों के अंदर सरायकेला प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन करें. सांगठनिक मजबूती के लिए नये लोगों को झामुमो से जोड़ें. राज्य सरकार की जनकल्याणकारी कार्यों को जन-जनतक पहुंचायें. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ का प्रयास किया. भूमि बैंक बना कर औद्योगिक घरानों को देने का काम किया.

कोल्हान से चार-चार सीएम बने, लेकिन किसी ने विकास नहीं किया : रामदास

राज्य के जल संसाधन मंत्री सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि अलग झारखंड बने 24 वर्ष हो गये. इनमें 15 वर्षों तक भाजपा सत्ता में रही. उसने आदिवासी- मूलवासी का विकास के बजाय विनाश किया. कोल्हान प्रमंडल से चार-चार सीएम बने, परंतु किसी ने विकास नहीं किया. मंत्री सोरेन ने विकट परिस्थिति में कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने व आगामी विस चुनाव में सरायकेला से शुरुआत करते हुए कोल्हान की सभी 14 सीटें जीतने का संकल्प लेने की बात कही. उन्होंने झारखंडवासियों को भाजपा से सावधान रहने को कहा.

परिस्थिति कुछ भी हो एकजुटता बनाये रखें : जोबा माझी

सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि परिस्थिति कुछ भी हो, आपलोग एकजुटता बनायें रखें. भाजपा ने सदैव लड़ाने का काम किया है. सांसद ने कहा कि भाषा-संस्कृति व आदिवासी को बचाने का कार्य सिर्फ झामुमो कर सकता है. यहां से संकल्प लेकर जायें कि लोस चुनाव की तर्ज पर आगामी विस चुनाव में भी जीत का परचम लहराएं.

कार्यकर्ता ही संगठन के स्तंंभ : मंगल कालिंदी

जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन के स्तंभ हैं. कार्यकर्ता से संगठन बनता है. संगठन को मजबूत बनाने की जिम्मेवारी कार्यकर्ताओं की है. उन्होंने राज्य सरकार से योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही. कार्यक्रम को ईचागढ़ की विधायक सविता महतो, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, बीस सूत्री उपाध्यक्ष जमशदेपुर मोहन कर्मकार ने भी संबोधित किया. स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष डॉ शिवेंदु महतो ने किया. संचालन अमृत महतो व बुद्धेश्वर मार्डी ने किया.

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष विशु हेंब्रम समर्थकों संग झामुमो में शामिल

सम्मेलन के दौरान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष विशु हेंब्रम अपने समर्थकों संग झामुमो में शामिल हो गये. उन्होंने सरकार के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने माला पहनाकर पार्टी में शामिल कराया. वहीं, सेवानिवृत्त कई शिक्षक झामुमो में शामिल हुये.

Also Read: Jharkhand Politics: आदिवासियों के अस्तित्व पर है संकट, Champai Soren ने बांग्लादेशी घुसपैठ पर जताई चिंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel