रेल पटरी पर मृत मिले झारखंड आंदोलनकारी वरुण चक्रवर्ती, शोक की लहर

Jharkhand: सरायकेला-खरसावां जिले में एक झारखंड आंदोलनकारी का शव बरामद हुआ है. रेल पटरी पर उनका शव मिलने से शोक की लहर है.

By Mithilesh Jha | December 1, 2024 1:57 PM
an image

Jharkhand News: अलग झारखंड राज्य के लिए आंदोलन करने वाले का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. झारखंड आंदोलनकारी का शव जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा-चांडिल रेलवे स्टेशन के बीच कांड्रा थाना अंतर्गत पोल संख्या 290/एस 4 के पास मिला है.

कांड्रा एसकेजी कॉलोनी में रहते थे वरुण चक्रवर्ती

मृतक की पहचान वरुण चक्रवर्ती (70) के रूप में हुई. वह कांड्रा एसकेजी कॉलोनी में रहते थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ वरुण चक्रवर्ती की मौत की जांच में जुट गयी है. चक्रवर्ती ने झारखंड आंदोलन में अहम भूमिका निभायी थी.

40 वर्ष पहले अपना घर छोड़कर कांड्रा में रहने लगे

अलग झारखंड राज्य के लिए आंदोलन की वजह से उन्होंने करीब 40 वर्ष पहले अपना घर छोड़कर कांड्रा में ही रहने लगे थे. उन्हें झारखंड आंदोलनकारी के रूप में पेंशन भी मिल रही थी. उनका शव रेल पटरी से बरामद होने से लोगों में शोक की लहर है.

Also Read

Jharkhand Andolankari: पारंपरिक हथियारों से लैस झारखंड आंदोलनकारी सड़क पर उतरे, सड़क जाम से वाहनों की लंबी कतार

अलग राज्य का दर्जा दिलाने में आंदोलनकारियों की भूमिका अहम : मंडल

Exit mobile version