18 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान में लागातार बारिश से स्वर्णरेखा और खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार

Jharkhand River Overflow: झारखंड में लगातार हो रही बारिश से कोल्हान की नदियां उफान पर हैं. खरकई और स्वर्णरेखा खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं.

Jharkhand River Overflow| सरायकेला, प्रताप मिश्रा : कोल्हान प्रमंडल में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सरायकेला और आसपास के इलाके में भी भारी बारिश हो रही है. सरायकेला जिले की दो प्रमुख नदियां खरकई और स्वर्णरेखा उफान पर हैं. दोनों नदियां खतरे के निशान को पार कर गईं हैं. लगातार 3 दिन से हो रही बारिश के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.

गैरेज चौक और बिरसा चौक के पास जलजमाव

लगातार बारिश से शहरी क्षेत्र के गैरेज चौक संतोषी मंदिर के समीप सरायकेला-चाईबासा सड़क पर पानी जम गया है. सरायकेला से खरसावां जाने वाली सड़क पर बिरसा चौक के पास गड्ढे में जलजमाव हो गया है, जिससे आवागमन में दिक्कत हो रही है. कभी भी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है.

लगातार वर्षा ने बढ़ाई छाता और रेन कोट की बिक्री

कोल्हान प्रमंडल में लगातार हो रही बारिश की वजह से सरायकेला-खरसावां जिले में रेन कोट और छाते की बिक्री बढ़ गई है. रेन कोट की न्यूनतम कीमत 400 रुपए पहुंच गयी है, तो छाते की कीमत 200 रुपए तक चली गई है. अचानक बिक्री बढ़ने की वजह से दुकानदारों ने पुराना स्टॉक निकालना शुरू कर दिया है.

खेतों में लबालब भरा पानी, किसान खुश

लगातार हो रही वर्षा से खेतों में लबालब पानी भर गया है. इससे किसानों के चेहरे खिल गए हैं. किसानों का कहना है की रोपनी का कम खत्म हो चुका है. इस बारिश से खेतों में पानी जम गया है, जो धान के लिए लाभकारी होंगे.

Sona River Overflows In Kharsawan Jharkhand Weather
खरसावां में सोना नदी उफान पर. फोटो : प्रभात खबर

खतरे के निशान से ऊपर बह रही खरकई और स्वर्णरेखा

सरायकेला-खरसावां जिले में बहने वाली खरकई और स्वर्णरेखा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. स्वर्णिरेखा नदी का सामान्य जलस्तर 111 मीटर है. अभी इस नदी का जलस्तर 120 मीटर से अधिक हो गया है. खरकाई नदी में खतरे का निशान 123 मीटर है, जबकि नदी का जलस्तर 131 मीटर को पार कर गया है.

सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन ने किया अलर्ट

सरायकेला-खरसावां जिला प्रसाशन ने लोगों को अलर्ट करते हुए कहा है कि वे नदी किनारे न जाएं. नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर चले जाने की अपील की है. कहा है कि जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण खरकई एवं स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है.

Water Logging On Raod Kharsawan
खरसावां में सड़क पर जमा बारिश का पानी. फोटो : प्रभात खबर

सरायकेला-खरसावां जिले में 70 मिमी हुई बारिश

सरायकेला-खरसावां जिले में अब तक 70 मिलीमीटर बारिश हुई है. सबसे अधिक 74.2 मिमी वर्षा चांडिल में और सबसे कम 64 मिमी वर्षा खरसावां में हुई है. इसके अलावा गम्हरिया में 68.4 मिमी, ईचागढ़ में 70.4 मिमी, कुकड़ू में 68.6 मिमी, नीमडीह में 72.4 मिमी और कुचाई में 72 मिमी बारिश हुई है.

चांडिल डैम के 9 गेट खोले गए

भारी बारिश के बाद सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल डैम के 13 में से 9 गेट को खोल दिया गया है. इस डैम का जलस्तर बढ़कर 182 मीटर हो गया है. डैम के गेट खोले जाने के बाद दर्जनों विस्थापित गांवों में पानी घुस गया है.

Also Read

Landslide in Dumka: झारखंड में भारी बारिश से मसानजोर पहाड़ पर भू-स्खलन, 2 दुकानें जमींदोज

VIDEO: डीप डिप्रेशन से पूरे झारखंड में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश, जानें कब सामान्य होगा मौसम

Jharkhand Weather Alert: अभी नहीं थमेगा झारखंड में तेज हवाओं और बारिश का दौर, ऑरेंज अलर्ट जारी

Jharkhand Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें