Jharkhand Train Accident: 60 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों लाइन में शुरू हुआ रेल परिचालन
चक्रधरपुर रेल मंडल में हुए रेल हादसे के 60 घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन नार्मल हो गया है. पटरियों से दुर्घटनाग्रस्त बोगियों को हटाया गया. इस दौरान रेल कर्मी भी बारिश के दौरान परिचालन को सामान्य बनाने के लिए घटनास्थल पर डटे रहें.
Jharkhand Train Accident : खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां-बडाबांबो रेलवे स्टेशन के बीच पोटोबेडा गांव के पास हुए रेल हादसे के तीसरे दिन गुरुवार को अप और डाउन लाइन पर रेल परिचालन शुरू हो गया. हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग पर रेल परिचालन सामान्य करने के लिये रेलवे के अधिकारियों से लेकर कर्मियों को करीब 60 घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी.
पटरियों से हटाया गया मलवा
जानकारी के अनुसार रेल हादसे के बाद पटरियों पर पड़े दुर्घटनाग्रस्त हावडा-मुंबई मेल व माल गाड़ी के डब्बों के साथ साथ मलवा को हटाया गया. फिर ट्रेक को दुरुस्त किया गया. गुरुवार की शाम 4.03 बजे तीनों ही लाइन पर परिचालन सामान्य हो गया. हालांकि हादसे वाली स्थान पर अब भी रेलवे कर्मी और अधिकारी जमे हुए है.
तड़के चार बजे अप लाइन व शाम चार बजे डाउन लाइन से गुजरी ट्रेन
रेल हादसे के करीब 41 घंटे बाद बुधवार की रात 8.50 बजे थर्ड लाइन में रेल परिचालन सामान्य हुआ. थर्ड लाइन पर पहले गुड्स ट्रेन, फिर हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस को पार कराया गया. इसके बाद बुधवार को रात भर थर्ड लाइन के ट्रेक पर अन्य ट्रेनों का आवागमन हुआ. दूसरी ओर रेल कर्मी अप व डाउन लाइन के ट्रेक को दुरुस्त करने में जुट गये. अप लाइन को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा था. गुरुवार को तड़के 4 .02 बजे अप लाइन को दुरुस्त कर हादसे वाले स्थान से माल गाड़ी को पार कराया गया. इसके बाद अहले सुबह 4.27 बजे अप लाइन पर ही हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को पार कराया गया. अप लाइन को चालू करने के बाद रेल कर्मी डाउन लाइन की मरम्मति में जुट गये. इसके ठीक 12 घंटे बाद दोपहर 4.03 बजे डाउन लाइन को भी दुरुस्त कर चालू कर लिया गया.
तीनों ट्रेक पर रेल परिचालन शुरू होने के बाद कर्मियों के चेहरे पर दिखी सफलता वाली मुस्कान
गुरुवार को शाम 4.03 बजे के बाद डाउन लाइन पर भी एक-एक कर कई ट्रेनों को पार किया गया. इसके साथ ही हावाड़-मुंबई मुख्य मार्ग पर रेल का आवागमन सामान्य हो गया. रेल के तीनों ट्रेक पर ट्रेन परिचालन शुरू होते ही वहां करीब 60 घंटे से कार्य कर रहे रेल कर्मियों के साथ साथ रेलवे के अधिकारियों के चेहरे सफलता की मुस्कान देखी गई.
बारिश में भी नहीं डिगे रेल कर्मी, दिन भर किया काम
गुरुवार को खरसावां-बडाबांबो क्षेत्र में दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही. बारिश के बावजूद भी ड्यूटी पर मौजूद रेल कर्मी अपने काम से नहीं डिगे. बारिश में भींगते हुए भी रेलवे ट्रेक पर कार्य किया. यहां कार्य कर रहे सभी रेल कर्मी मिशन मोड में दिखे. बता दें कि 30 जुलाई (मंगलवार) तड़के 3.40 बजे 12810 अप हावडा-मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. इसके बाद से ही इस रुट रेल परिचालन ठप हो गयी थी.
Also Read : Jharkhand Train Accident: रेल हादसे में 2 लोगों की मौत, 8 गंभीर रूप से घायल, जानें कैसे हुआ हादसा