Indian Railways News: हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन हादसे के कारण ये ट्रेनें रद्द, कई बदले हुए रूट से चलेगी
चक्रधरपुर रेल मंडल में हुए हादसे के कारण झारखंड से चलने वाली कई ट्रेनों का रद्द कर दिया गया है. हावड़ा- मुंबई मुख्य मार्ग की अप और डाउन लाइन पर मरम्मती का कार्य जारी है.
शचिंद्र कुमार दाश, सरायकेला : हावड़ा मुंबई मेल ट्रेन हादसे के कारण हावड़ा- मुंबई मुख्य मार्ग की अप और डाउन लाइन के अलावा थर्ड लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है. इस वजह से हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. हालांकि इस दुर्घटना में थर्ड लाइन पर कुछ कम क्षति होने के कारण रेलवे सबसे पहले थर्डलाइन की ही मरम्मती कर यातायात बहाल करने में लगी है. उसके बाद अप और डाउन लाइन मरम्मत किया जाएगा. मरम्मती कार्य तेज रफ्तार से चल रहा है इसलिए संभावना जतायी जा रही है कि देर शाम तक थर्ड लाइन पर रेल यातायात बहाल कर दिया जाएगा.
हादसे के कारण कई ट्रेन रद्द :
हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग का लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. 31 जुलाई को शालीमार- मुंबई एक्सप्रेस, संतरागाछी- नांदेड़ एक्सप्रेस, टाटानगर- एर्नाकुलम एक्सप्रेस, टाटानगर- बिलासपुर एक्सप्रेस, टाटानगर- राउरकेला स्पेशल ट्रेन, टाटानगर- चक्रधरपुर स्पेशल ट्रेन, टाटानगर हटिया स्पेशल ट्रेन, झाड़ग्राम पुरुलिया स्पेशल ट्रेन, झाड़ग्राम धनबाद स्पेशल ट्रेन, टाटा- आसनसोल स्पेशल ट्रेन, टाटानगर- बरकाकाना स्पेशल ट्रेन, टाटानगर- हटिया एक्सप्रेस, कांताबाजी- हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.
कई ट्रेनें बदले हुए मार्ग से चलेंगी
वहीं, टाटानगर से गुजरने वाली विभिन्न मार्ग की कई ट्रेनों को भद्रक, पुरुलिया, गोमो, पुरुलिया व अन्य मार्ग से टाटानगर होकर अप- डाउन कराने की तैयारी है. जबकि दुर्ग- आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस को अप झारसुगुड़ा और डाउन में टाटानगर तक चलाने का आदेश है. इससे विभिन्न राज्यों के हजारों यात्रियों को आवागमन में दिक्कत होगी. बुधवार देर रात तक राजखरसावां और बड़ा-बंबो स्टेशन के बीच ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने की उम्मीद है.