14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather: सरायकेला में मौसम ने मचायी तबाही, कई घरों के उड़े छप्पर, गिरे पेड़

सरायकेला जिले में आयी आंधी के कारण बुरुडीह गांव में लगा तीन बिजली का पोल और एक विशालकाय पेड़ की डाली सड़क पर गिर गयी. जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

सरायकेला : सरायकेला में मौसम ने जमकर तबाही मचायी है. जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. घटना गुरुवार की है. जहां राजनगर प्रखंड के डुमरडीहा पंचायत में तेज आंधी के कारण कई घरों के छप्पर उड़ गये. वहीं, रास्ते के किनारे लगे कई पेड़ गिर गये. जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार लगभग साढ़े छह बजे अचानक आंधी चलना शुरू हो गया. देखते ही देखते कई घरों के छप्पर उड़ गये. आपदा के कारण प्रभावित होने वालों में विक्रमपुर गांव के चामटू कैर्वत, महुलडीहा गांव के राम सिंह सरदार, रथो सरदार, मंगल सरदार, जटिया सरदार, सावित्री सरदार, बैसाखी सरदार एवं धनु सरदार शामिल हैं.

सरायकेला जिले में आयी आंधी के कारण बुरुडीह गांव में लगा तीन बिजली का पोल और एक विशालकाय पेड़ की डाली सड़क पर गिर गयी. जिससे तितरबिला से बाना होते हुए जुगसलाई जाने वाली सड़क कई घंटे जाम रही. स्थानीय ग्रामीणों ने जब पेड़ को हटाया तब जाकर आवागमन सामान्य हो सकी.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: प्रचंड गर्मी से 23 लोगों की मौत, झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम

मुखिया ने किया प्रभावित गांवों का दौरा

आंधी से हुए नुकसान का आकलन करने हेतु डुमरडीहा पंचायत के मुखिया निमाई सोरेन व सचिव रोशन पुर्ति ने प्रभावित गांवों का दौरा किया व नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मिल कर आंधी से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

चार गांवों में विद्युत आपूर्ति है बाधित

गम्हरिया प्रखंड के टेंटोपोशी, बालीपोशी सहित अन्य दो गांवों में विगत 20 घंटे से बिजली नहीं है. गुरुवार को आयी आंधी के कारण कई बिजली के पोल गिर गये हैं. जिसके बाद से बिजली आपूर्ति बाधित है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को भी दे दी है. ग्रामीण निर्मल आचार्य ने कहा कि बिजली के नहीं रहने से काफी परेशानी हो रही है. विभाग अविलंब मरम्मत कर आपूर्ति सुचारू ढंग से करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें