saraikela news: गम्हरिया में चला जेएलकेएम का जादू, खूंटपानी में बेअसर

खरसावां-कुचाई के साथ सरायकेला में भी झामुमो को मिली बढ़त

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 11:54 PM

खरसावां. खरसावां विस क्षेत्र से जीत की हैट्रिक लगाने वाले झामुमो विधायक दशरथ गागराई ने कुल वोट का 47.24 फीसदी वोट अपने नाम किया है. जबकि भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा 29.28 फीसदी व जेएलकेएम 18.64 फीसदी वोट शेयर रहा. अन्य सात प्रत्याशी एक फीसदी वोट भी नहीं ला सके. इस बार के चुनाव में झामुमो पांच में से तीन प्रखंडों में बढ़त बनायी. कुचाई, खूंटपानी व सरायकेला में झामुमो को जबरदस्त बढ़त मिली. इन तीनों प्रखंडों में भाजपा दूसरे स्थान पर रही. खूंटपानी प्रखंड में झामुमो को एकतरफा वोट मिले. 60 बूथों वाले खूंटपानी प्रखंड में दशरथ गागराई को करीब 71.41 प्रतिशत वोट अपने पक्ष में करने में कामयाब रहे. जबकि भाजपा को सिर्फ 19.64 फीसदी वोट मिले. इसी तरह 63 बूथों वाले कुचाई प्रखंड में भी झामुमो को कुल वोट का करीब 60.91 फीसदी व भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा को करीब 25.47 फीसदी वोट मिला. इस बार के चुनाव में भले ही झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी पांडूराम हाइबुरु तीसरे स्थार पर रहे हों, लेकिन उन्होंने 33,841 वोट हासिल कर शानदार उपस्थिति दर्ज की है. खरसावां विस क्षेत्र के अधीन आने वाले गम्हरिया प्रखंड में झामुमो दूसरे व भाजपा तीसरे स्थान पर रही. जबकि यहां जेएलकेएम पहले स्थान पर रहा. गम्हरिया प्रखंड में पांडूराम हाइबुरु को सर्वाधिक 11,985 वोट मिले. यहां के वोटरों पर जेएलकेएम अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो का जबरदस्त क्रेज देखा गया. खरसावां प्रखंड में भी पांडूराम हाइबुरु को करीब 9995 व सरायकेला प्रखंड में करीब 7894 वोट मिले. वहीं जेएलकेएम खूंटपानी के मतदाताओं पर खास असर नहीं डाल सका. खूंटपानी में जेएलकेएम को सिर्फ 848 वोट मिले. जबकि कुचाई में जेएलकेएम को 2603 वोट मिले.

खरसावां-कुचाई के साथ सरायकेला में भी झामुमो को मिली बढ़त

खरसावां विस क्षेत्र में आने वाले सरायकेला प्रखंड में भी झामुमो को बढ़त मिली है. सरायकेला प्रखंड में झामुमो को भाजपा की तुलना में करीब 1193 वोट अधिक मिले हैं. हालांकि यहां त्रिकोणीय स्थिति बनी रही. यहां भाजपा व जेएलकेएम ने भी अपनी अच्छी उपस्थिति दर्ज करायी.

खरसावां प्रखंड में आगे रही भाजपा, झामुमो के भी वोट बढ़े

खरसावां प्रखंड में हमेशा की तरह इस बार के विस चुनाव में भी भाजपा की बढ़त बरकरार रही. हालांकि, यहां भी पहले के मुकाबले झामुमो के वोट में काफी इजाफा हुआ. पिछले विस चुनाव के मुकाबले इस बार भाजपा-झामुमो के बीच वोटों का अंतर काफी कम रहा. खरसावां प्रखंड में भाजपा को करीब 40.76 फीसदी वोट शेयर मिला. जबकि झामुमो को 36.14 फीसदी वोट शेयर मिला. जेएलकेएम के पांडूराम हाइबुरु को 18.20 फीसदी वोट मिला. खरसावां प्रखंड में भाजपा को सर्वाधिक 22,387 वोट मिले. 19,845 वोट लाकर झामुमो दूसरे स्थान पर रहा. जेएलकेएम के पांडूराम हाइबुरु को 9995 वोटों पर संतोष करना पड़ा.

खरसावां विस क्षेत्र में प्रत्याशियों को प्रखंडवार मिले वोट

प्रत्याशी का नाम : कुचाई : खूंटपानी : खरसावां : गम्हरिया : सरायकेलादशरथ गागराई (झामुमो) : 21497 : 25681 : 19845 : 8144 : 9405सोनाराम बोदरा (भाजपा) : 8990 : 7064 : 22387 : 5901 : 8212पांडूराम हाइबुरु (जेएलकेएम) : 2603 : 848 : 9995 : 11985 : 7894——————————————————-

प्रत्याशियों को मिले पोस्टल वोट :

दशरथ गागराई (झामुमो) : 1200सोनाराम बोदरा (भाजपा) : 603पांडूराम हाइबुरु (जेएलकेएम) : 316—————————–

प्रत्याशियों को मिले कुल वोट :

दशरथ गागराई (झामुमो) : 85,772सोनाराम बोदरा (भाजपा) : 53,157पांडूराम हाइबुरु (जेएलकेएम) : 33,841

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version