डैमेज कंट्रोल में जुटा झामुमो, पुराने कार्यकर्ताओं को साध रहे कृष्णा बास्के
सरायकेला विस से झामुमो आलाकमान कृष्णा बास्के को बना सकती है उम्मीदवार
प्रतिनिधि, सरायकेला
पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के झामुमो से अलविदा कहने के बाद अब झामुमो डैमेज कंट्रोल में जुट गया है. चंपाई ने सरायकेला विधानसभा से लगातार छह बार झामुमो के टिकट पर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. कभी चंपाई सोरेन के राजनीति शिष्य रहे कृष्णा बास्के अब सरायकेला विधानसभा में झामुमो कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में जुट गये हैं. झामुमो आलाकमान कृष्णा बास्के को सरायकेला विधानसभा से चुनावी समर में उतार सकती है. मंगलवार को झामुमो नेता कृष्णा बास्के सरायकेला शहरी क्षेत्र का दौरा करते हुए पुराने झामुमो कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की. वहीं सूबे में आगामी विधानसभा चुनाव में कैसे सरायकेला विस से झामुमो का परचम लहराया जाये, इस पर चर्चा की. बैठक में झामुमो नेता कृष्णा बास्के ने कहा कि झामुमो कार्यकर्ता एकजुट हो जाएं. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बास्के ने कहा कि चंपाई सोरेन के पार्टी छोड़ने के बाद फिर से संगठन को मजबूत करते हुए पुराने कार्यकर्ताओं को एकजुट करना है. युवा कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ना है ताकि सरायकेला विस में फिर से झामुमो का परचम लहराया जा सके. पांच सितंबर को सरायकेला में आयोजित विस स्तरीय बैठक को सफल बनाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में आगामी विस चुनाव को लेकर रणनीति बनायी जायेगी. साथ ही पार्टी आलाकमान जो भी निर्णय लेगी वह सर्वमान्य होगा. मौके पर पांड्रा पंचायत के पूर्व मुखिया वीरेंद्र केराई, पठानामारा पंचायत के पूर्व मुखिया संजय होनहागा, तपन कामिला, झामुमो केंद्रीय सदस्य रामदास टुडू, गोरका हांसदा के अलावे काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.पार्टी टिकट देगी तो चुनाव लड़ूंगा : बास्के
झामुमो नेता कृष्णा बास्के ने कहा कि सरायकेला विधानसभा में पहले संगठन को नये सिरे से मजबूत करने का काम किया जा रहा है. प्रदेश में अब विस चुनाव होना है. अगर पार्टी आलाकमान टिकट देती है तो चुनाव जरूर लड़ूंगा.भाजपा कार्यकर्ता के पिता के निधन पर शोकाकुल परिवार के घर पहुंचे कृष्णा
सरायकेला शहरी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता शंभु आचार्य के पिता दिलीप आचार्य के निधन पर झामुमो नेता कृष्णा बास्के उनके घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की. साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की. शंभु आचार्य पूर्व में झामुमो के नगर अध्यक्ष भी रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है