वाहन की चपेट में आकर झामुमो नेत्री की मौत, पति घायल
चांडिल के भादूडीह गांव के पास हादसे में झामुमो नेत्री की मौत हो गयी, जबकि पति घायल हो गये.
चांडिल. चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा-रांची मार्ग (एनएच 33) के भादूडीह गांव के पास सड़क हादसे में झामुमो नेत्री मल्लिका महतो की मौत हो गयी. जबकि पति डॉ तारापद महतो घायल हो गये. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह 7 बजे चांडिल के हाड़ोडीह गांव निवासी झामुमो नेत्री मल्लिका महतो अपने पति डॉ तारापद महतो के साथ जमशेदपुर जाने के लिए बाइक से निकली थी. वह अपने गांव से निकलने के बाद जैसे एनएच- 33 हाइवे पार कर रही थी, इसी क्रम में तेज़ रफ़्तार वाहन की चपेट में दंपती आ गये. वाहन ने मल्लिका महतो को कुचल कर पार हो गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि पति डॉ तारापद महतो सड़क से दूर फेंका जाने से घायल हो गये. घायल का स्थानीय क्लीनिक में इलाज़ कराया गया. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोग व चांडिल पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अज्ञात वाहन की खोजबीन शुरू कर दी.
बिहार स्पंज कंपनी में चिकित्सक हैं डॉ तारापद महतो
चांडिल के हाड़ोडीह निवासी झामुमो नेत्री मल्लिका महतो काफी हंसमुख व मिलनसार महिला थी. वे हमेशा लोगों के साथ मिलकर सामाजिक कार्य में बढ़चढ़ हिस्सा लेती थी. बिहार स्पंज आयरन कंपनी में जमीनदाता भी थी. हमेशा मज़दूरों की हित में बात रखती थीं. उनके पति डॉ तारापद महतो बिहार स्पंज आयरन कंपनी में चिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं. इधर, मल्लिका महतो की मौत से गांव में मातम पसरा है. परिवारवालों में रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है