खरसावां.
खरसावां विस क्षेत्र के धातकीडीह मैदान में रविवार को झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने भाजपा पर भेद भाव करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आज राज्य में दो विचारधाराओं की लड़ाई हो रही है. कहा कि भाजपा शुरू से झारखंडी अस्मिता की विरोधी रही है. जब भी झारखंडी मुद्दों की बात आती है तो भाजपा पीछे हट जाती है. भाजपा ने हमेशा से ही झारखंडी मुद्दों को दरकिनार किया है. उन्होंने हेमंत दोबारा का नारा देते हुए कहा कि आदिवासी-मूलवासियों के हितों की रक्षा सिर्फ झामुमो ही कर सकती है. नेक इरादों के साथ हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य की जनता को उनका हक-अधिकार देने का कार्य किया, तो भाजपा ने षडयंत्र कर उन्हें जेल भेज दिया. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से दशरथ गागराई को जीता कर हेमंत सोरेन को मजबूत करने की अपील की. कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से फिर एक बार सरकार बनानी है.जनता के आशीर्वाद से क्षेत्र के विकास के लिये काम किया : गागराई
खरसावां से झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई ने कहा कि विकास योजनाओं का सीधा लाभ आम लोगों तक पहुंचाया. लेकिन भाजपा को चश्में में विकास नहीं दिखता है. गागराई ने कहा कि मेरे खिलाफ किये जा रहे दुष्प्रचार का जवाब क्षेत्र की जनता देगी. उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया है. इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर छोटराय किस्कू, प्रेमेंद्र मिश्रा, राज बागची, बासंती गागराई, रानी हेंब्रम, मांगीलाल महतो, मुन्ना सोय शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है