भारी वाहन के पार होते ही ढही खैरकोचा पुलिया

आदित्यपुर व गम्हरिया के लिए आठ किमी अधिक दूरी तय करनी पड़ रही

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 12:13 AM
an image

प्रतिनिधि, सरायकेला

राजनगर से जुगसलाई को जोड़ने वाली खैरकोचा पुलिया हाइवा के पार होने के क्रम में सोमवार (दो सितंबर) को टूट गयी. पुलिया टूटने से हाइवा पुलिया पर लटक गया. पुलिया टूटने से राजनगर से जुगसलाई का संपर्क भी टूट गया और आवाजाही बाधित हो गयी. बोंगबोंगा नदी पर पुलिया का निर्माण 1990 में हुआ था. पुलिया टूटने के दूसरे दिन भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. राजनगर से जुगसलाई तक की दूरी 35 किमी है. खैरकोचा गांव के समीप बोंगबोंगा नदी पर बिहार सरकार के समय पुलिया का निर्माण कराया गया था. पुलिया के टूटने से मजदूरों को इंडस्ट्रियल एरिया आदित्यपुर व गम्हरिया जाने में परेशानी हो रही है. लोगों को बाना टांगरानी होते हुए अतिरिक्त आठ किमी की दूरी तय करनी पड़ रही है. साइकिल से आवागमन करने वालों को नदी पार कर जाना पड़ रहा है.

भारी वाहन के आवागमन पर प्रतिबंध था

राजनगर-जुगसलाई सड़क पर खैरकोचा के समीप बोंगबोंगा नदी पर बनी पुलिया के जर्जर होने के कारण पथ निर्माण विभाग द्वारा भारी वाहन के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया था. विगत वर्ष पुलिया का एक हिस्सा जर्जर हो गया था. विभाग ने मरम्मत के बाद भारी वाहनों के आवाजाही में प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बावजूद परिचालन जारी था.

बोंगबोंगा नदी पर 4.5 करोड़ से बनेगी पुलिया

राजनगर से जुगसलाई को जाने वाली सड़क पर खैरकोचा के समीप बोंगबोंगा नदी पर 4.5 करोड़ से पुलिया का निर्माण होगा. पुलिया निर्माण के लिए विभाग ने टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पुलिया की स्वीकृति मिल गयी है. बरसात के कारण काम शुरू नहीं हुआ है. जल्द ही शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version