Jharkhand News: सरायकेला के आसंगी घाट पर नहाने आए दो किशोर डूबे, खरकई नदी में तेज बहाव के कारण खोजने में हो रही परेशानी

Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र में आसंगी घाट पर नहाने आए दो किशोर डूब गए. उनकी तलाश की जा रही है. इसकी सूचना एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम को भी दी गयी है.

By Guru Swarup Mishra | July 28, 2024 5:47 PM

Jharkhand News: आदित्यपुर (सरायकेला खरसावां), प्रियरंजन: सरायकेला खरसावां जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र में रविवार को आसंगी घाट पर नहाने आए दो किशोर डूब गए. उनकी खोजबीन की जा रही है, वहीं इस हादसे की सूचना एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम को भी दे दी गयी है. खरकई नदी में पानी का बहाव काफी तेज है. इस कारण लोगों को खोजने में परेशानी हो रही है.

गजिया बराज से पानी रोकने का आदेश

सरायकेला खरसावां जिले के आरआईटीथाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि दोनों इच्छापुर के 15-16 साल के बच्चे हैं. इनका नाम आदित्य महतो व सुमित मोदी है. खरकई नदी में पानी के तेज बहाव के कारण बच्चों का पता लगाना मुश्किल हो रहा है. इसलिए गजिया बराज से पानी रोकने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया है.

पांच दोस्तों के साथ नहाने गए थे किशोर

दोनों किशोर अपने पांच दोस्तों के साथ नहाने गये थे. घटना दोपहर करीब तीन बजे की है. जानकारी मिलते ही आरआईटी थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये और दोनों किशोर की खोजबीन शुरू कर दी. इच्छापुर के निर्वतमान पार्षद धीरेन महतो, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, परमेश्वर, घनश्याम, मनोहर व स्थानीय लोग खोजबीन करने वालों का सहयोग कर रहे हैं.

एसडीआरएफ व एनडीआरएफ को दी गयी सूचना

पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम को दी गयी है. दोनों घटनास्थल के लिए प्रस्थान कर गए हैं. डैम के पास पानी का बहाव अधिक होने के कारण खोजने में काफी दिक्कत हो रही है.

बराज के गेट को बंद करने का निर्देश


घटना के बाद सुवर्णरेखा परियोजना के अधिकारी को बराज के गेट को बंद करने का निर्देश दिया गया है, ताकि बच्चों की खोजबीन की जा सके. इसके बाद बराज के कुछ गेट को बंद कर दिया गया है.

आदित्य मोदी फुटबॉल भी खेलता था


बस्ती के लोगों ने बताया कि आदित्य फुटबॉल खिलाड़ी था. वह टीएफए में फुटबॉल का प्रशिक्षण भी ले रहा था.

Also Read: सरायकेला-खरसावां : नक्सलियों ने 25 जुलाई को बुलाया झारखंड-बिहार बंद, पोस्टर-बैनर लगाकर किया ऐलान

Next Article

Exit mobile version