20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kharsawan Vidhan Sabha Result 2024: जेएमएम के दशरथ गगराई आगे, बीजेपी के सोनाराम बोदरा रहे पीछे

Kharsawan Chunav results 2024: कोल्हान प्रमंडल की खरसावां विधानसभा सीट पर इस बार भाजपा की वापसी होगी या झामुमो फिर से बाजी मारेगा. रिजल्ट शनिवार को आएगा.

Kharsawan Assembly Election Results 2024: झारखंड की खरसावां विधानसभा सीट पर दशरथ गगराई एक बार फिर विधायक चुने जाएंगे या सोनाराम बोदरा यहां जीत दर्ज करेंगे. फैसला शनिवार को होगा, जब झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना पूरी हो जाएगी. अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित खरसावां विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी. 79.11 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

खरसावां विधानसभा सीट पर 1,79,985 लोगों ने किया मतदान

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 57-खरसावां विधानसभा सीट पर कुल 2,27,503 मतदाता थे. इसमें 1,12,433 पुरुष, 1,15,067 महिला और 3 थर्ड जेंडर वोटर थे. इनमें से 1,79,985 लोगों ने अपने वोट डाले थे. वोट डालने वालों में 87,975 पुरुष और 92,008 महिलाएं थीं. 2 थर्ड जेंडर वोटर ने भी वोटिंग की थी.

दशरथ गगराई और सोनाराम बोदरा के बीच था मुकाबला

खरसावां (एसटी) विधानसभा सीट पर इस बार के चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर इंडिया के उम्मीदवार दशरथ गगराई थे, तो भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर सोनाराम बोदरा एनडीए उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे थे. खरसावां में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने पांडू राम हाईबुरू को प्रत्याशी बनाया था.

खरसावां विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे थे 10 उम्मीदवार

इस विधानसभा सीट पर कुल 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. इनमें से 6 निर्दलीय थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा और झारखंड पार्टी ने यहां अपने प्रत्याशी खड़े किए थे. इस सीट पर चुनाव लड़ने वाली एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी भाजपा थी.

खरसावां विधानसभा सीट पर ये लोग लड़ रहे थे चुनाव

क्रम सं.उम्मीदवारों के नामपार्टी का नाम
1.दशरथ गगराईझारखंड मुक्ति मोर्चा
2.सोनाराम बोदराभारतीय जनता पार्टी
3.पांडू राम हाईबुरूझारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा
4.सिद्धार्थ होनहागाझारखंड पार्टी
5.जोगिंदर हेम्ब्रमनिर्दलीय
6.दिगम सरदारनिर्दलीय
7.प्रेम कांडेयांगनिर्दलीय
8.बिरसा सोयनिर्दलीय
9.संजय जारिकानिर्दलीय
10.हीरालाल हेम्ब्रमनिर्दलीय
स्रोत : चुनाव आयोग (Election Commission of India)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें