खरसावां गोलीकांड की बरसी पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से होगी निगरानी
Kharsawan Firing Anniversary: खरसावां गोलीकांड की बरसी (एक जनवरी 2025) पर शहीद स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की जाएगी. विधायक दशरथ गागराई और डीसी-एसपी ने शहीद पार्क का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए.
Kharsawan Firing Anniversary: खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश-एक जनवरी 2025 को झारखंड के खरसावां में आयोजित होनेवाले शहीद दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री, सांसद और विधायक खरसावां पहुंचेंगे. पिछले चार दिनों से सरायकेला खरसावां जिले के डीसी-एसपी तैयारी का जायजा ले रहे हैं. मंगलवार को विधायक दशरथ गागराई, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने खरसावां शहीद पार्क पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेंगे. सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की जाएगी. एक जनवरी को हर साल खरसावां गोलीकांड की बरसी मनायी जाती है और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है.
पूजा-अर्चना के बाद शुरू होगा श्रद्धांजलि का सिलसिला
अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ शहीद पार्क में प्रवेश और निकासी की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. शहीद पार्क के शहीद स्थल, आवागमन के लिए अलग-अलग गेट, शहीद पार्क एवं आसपास में साफ-सफाई, जूता-चप्पल स्टैंड, पार्किंग, गेस्ट, चांदनी चौक आदि पर की जा रही तैयारियों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया. शहीद स्थल पर सुबह करीब आठ बजे देउरी द्वारा पूजा-अर्चना की जाएगी. देउरी द्वारा पारंपरिक रूप से पूजा-अर्चना करने के बाद ही श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम शुरू होगा. शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि देने का सिलसिला बुधवार की देर शाम तक जारी रहेगा. विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भी खरसावां के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
एक जनवरी 1948 को हुआ था नरसंहार
एक जनवरी 1948 को खरसावां हाट में अपने हक के लिए शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे आदिवासियों पर अंधाधुंध फायरिंग की गयी थी. इस गोलीकांड की जांच के लिए ट्रिब्यूनल का गठन भी किया गया था, लेकिन उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई. इस गोलीकांड में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी.
ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन खरसावां गोलीकांड की बरसी पर शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि, विधायक दशरथ गागराई ने किया आमंत्रित