होली से पहले खरसावां के साप्ताहिक हाट में लगी आग, 30 दुकानें जलकर खाक
Kharsawan News: होली के त्योहार से ठीक पहले खरसावां के साप्ताहिक हाट में आग लग गयी. इसमें 30 दुकानें जलकर खाक हो गयीं. आग बुझाने में 2 घंटे लग गये.

Kharsawan News| खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : होली से पहले सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां में साप्ताहिक हाट परिसर में आग लगने से 30 दुकानें जलकर राख हो गयीं. घटना बुधवार को दिन में हुई. दुकानों में आग लगने की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया. खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार और बीडीओ सह प्रभारी सीओ प्रधान माझी तत्काल मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझना शुरू किया. इस दौरान हवा चलने के कारण आग की लपटों ने कई अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे झोपड़ीनुमान कुछ ही देर में जलकर खाक हो गयीं.
आग बुझाने के लिए मंगायी गयी दमकल की 2 गाड़ियां
इस दौरान सरायकेला से दमकल की 2 गाड़ियां मंगायी गयी. दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जब तक सरायकेला से खरसावां तक दमकल की गाड़ियां आतीं, तब तब 30 दुकानें जल चुकीं थीं. खरसावां के बीडीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया.

दुकानों में नहीं थे सामान
खरसावां के साप्ताहिक हाट परिसर के झोपड़ीनुमा दुकानों में जिस वक्त आग लगी, वहां सामान नहीं थे. इन दुकानों को सिर्फ गुरुवार और शनिवार को ही खोला जाता है. इस कारण दुकानदारों के सामानों का नुकसान नहीं हुआ. दुकानों के झज्जे जलकर राख हो गये.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका
दुकानों में आग लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस बात की चर्चा है कि किसी छोटी बच्ची ने खेल-खेल में कचड़ों पर आग लगा दी. वहीं से आग की लपटें उठीं और दुकानें जल गयं. पुलिस आग लगने के कारणों का पता कर रही है. दूसरी ओर, दुकानदारों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. दुकानदारों का कहना है कि इन्हें दुरुस्त करने में मोटी रकम खर्च होगी. होली से ठीक पहले गुरुवार को साप्ताहिक हाट में दुकानदारी भी प्रभावित होगी.
आग लगने से हुए नुकसान का जायजा लिया. अंचल कर्मियों को पीड़ित दुकानदारों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है. अभी तक 25 दुकानदारों की सूची तैयार की गयी है. आपदा प्रबंधन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने के लिए जिला को प्रस्ताव भेजेंगे.
प्रधान माझी, बीडीओ सह प्रभारी सीओ, खरसावां
सरायकेला से दमकल की 2 गाड़ियां मंगवाकर साप्ताहिक हाट में लगी आग को स्थानीय लोगों की मदद से बुझाया गया. आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है. अगर आपके इलाके में कहीं आग लगती है, तो तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें.
गौरव कुमार, थाना प्रभारी, खरसावां
इसे भी पढ़ें
12 मार्च को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें कीमत
होली से पहले हेमंत सोरेन ने की हाई लेवल मीटिंग, पुलिस को दिये ये निर्देश
Cabinet Decisions: सिपाही और उत्पाद सिपाही भर्ती नियमावली के गठन को कैबिनेट की मंजूरी
Sarkari Naukri: झारखंड को मिले 162 नये डॉक्टर, स्वास्थ्य विभाग में जल्द होगी 10 हजार से अधिक बहाली