14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kharsawan Vidhan Sabha: खरसावां विधानसभा सीट पर लगातार 2 बार से जीत रहा झामुमो

Kharsawan Vidhan Sabha: अब तक झारखंड में 4 बार चुनाव हुए हैं. इसमें खरसावां विधानसभा सीट पर 2 बार भाजपा को जीत मिली है, तो 2 बार झामुमो ने बाजी मारी है.

Kharsawan Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election 2024|खरसावां विधानसभा झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में आता है. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में यह एक है. अब तक झारखंड में 4 बार चुनाव हुए हैं. इसमें 2 बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जीत मिली है, तो 2 बार झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने बाजी मारी है. खरसावां विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,08,311 (2 लाख 8 हजार 311) वोटर हैं. इसमें 1,02,121 (1 लाख 2 हजार 121) पुरुष, 1,06,183 (1 लाख 6 हजार 183) महिला और 7 थर्ड जेंडर वोटर इस बार मतदान करेंगे. खरसावां विधानसभा सीट पर कोई भी उम्मीदवार लगातार दो बार नहीं जीता. हालांकि, पार्टी के अलग-अलग उम्मीदवार यहां जीतते रहे हैं.

2019 में झामुमो ने लगातार दूसरी बार जीता Kharsawan Vidhan Sabha

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो उम्मीदवार दशरथ गगराई इस सीट से विधायक चुने गए थे. उनको कुल 73,341 वोट मिले थे. बीजेपी ने इस चुनाव में जवाहरलाल बानरा को मैदान में उतारा था. उनको कुल 50,546 वोट मिले थे. ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) पार्टी के उम्मीदवार संजय जारिका को 9451 वोट से संतोष करना पड़ा था.

2014 के चुनाव में खरसावां विधानसभा से इन्हें मिले थे इतने वोट

वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को झारखंड मुक्ति मोर्चा के दशरथ गगराई ने पराजित कर दिया था. उनको 72,002 मिले थे. अर्जुन मुंडा (बीजेपी) को 60,036 वोट मिले थे. छोटराय किस्कू (कांग्रेस) को 4,927 वोट मिले थे. झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के प्रधान पासिंग गुंदुआ को 2,523 मत मिले थे. मांगीलाल पूर्ति (झारखंड पार्टी) को 1639 वोट मिले थे. जय भारत समानता पार्टी के कांडे राम कुरील को 993 वोट मिले थे. लालजी राम तिऊ (स्वतंत्र) को 852 वोट मिले थे, वहीं जयमोहन सरदार (एएमबी) को 764 वोट प्राप्त हुए थे. इस चुनाव में 9 उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया था.

Also Read : Torpa Vidhan Sabha: बीजेपी और झामुमो के आलावा तोरपा विधानसभा सीट पर कोई नहीं जीता

Also Read : JMM ने BJP के ‘मिला क्या’ कैंपेन के बदले शुरू किया ‘कब दोगे’ अभियान, सभी शहरों में लगाये गये पोस्टर

Also Read : हरियाणा के बाद अब BJP झारखंड में दिखायेगी दमखम, JMM कर रहा जोरदार काउंटर तो कांग्रेस है सुस्त

2009 में मंगल सिंह सोय ने खरसावां में खिलाया था कमल

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में खरसावां विधानसभा क्षेत्र से कुल 21 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. इनमें 20 पुरुष और एक महिला उम्मीदवार शामिल थी. इस चुनाव में सबसे अधिक 52,661 वोट पाकर बीजेपी उम्मीदवार मंगल सिंह सोय ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बास्को बेसरा दूसरे स्थान पर रहे थे. उनको कुल 25,442 वोट मिले थे. 9906‌ वोटों के साथ जय भारत समानता पार्टी के उम्मीदवार छोत्रे किस्कू तीसरे स्थान पर रहे थे.

2005 में जीते भाजपा के अर्जुन मुंडा

वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में खरसावां विधानसभा सीट से 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. इनमें 14 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल थीं. इस चुनाव में सबसे अधिक 74,797 वोट बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा को मिले थे. दूसरे स्थान पर कांग्रेस उम्मीदवार कुंती सोय रहीं थीं. कुंती सोय को 19,453 वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी शिवचरण हांसदा रहे, जिनको 4841 मतदाताओं का समर्थन प्राप्त हुआ था.

झारखंड विधानसभा की आरक्षित सीटें

झारखंड विधासनभा की ये सीटें आरक्षित हैं. बोरियो (एसटी), बरहेट (एसटी), लिट्टीपाड़ा (एसटी), महेशपुर (एसटी), शिकारीपाड़ा (एसटी), दुमका (एसटी), जामा (एसटी), देवघर (एससी), घाटशिला (एसटी), पोटका (एसटी), जुगसलाई (एससी), सरायकेला (एसटी), खरसावां (एसटी), चाईबासा (एसटी), मझगांव (एसटी), जगन्नाथपुर (एसटी), मनोहरपुर (एसटी), चक्रधरपुर (एसटी), सिमरिया (एससी), चतरा (एससी), जमुआ (एससी), चंदनकियारी (एससी), तमाड़ (एसटी), खिजरी (एसटी), कांके (एससी), मांडर (एसटी), तोरपा (एसटी), खूंटी (एसटी), सिसई (एसटी), गुमला (एसटी), बिशुनपुर (एसटी), सिमडेगा (एसटी), कोलेबिरा (एसटी), लोहरदगा (एसटी), छतरपुर (एससी), मनिका (एसटी) और लातेहार (एससी).

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 का परिणाम

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के परिणाम जब जारी किए गए, तो सबसे ज्यादा 30 सीटें झारखंड मुक्ति मोर्चा के खाते में आईं. सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा. बीजेपी सिर्फ 25 सीटें ही जीत पाई. झामुमो और राजद के साथ गठबंधन में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया. उसके खाते में 16 सीटें आईं. झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) ने 3, आजसू पार्टी ने 2 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 1 सीट पर जीत दर्ज की. सरयू राय समेत 2 निर्दलीय उम्मीदवार भी इस बार विधानसभा पहुंचे.

झारखंड विधानसभा चुनाव कब है

झारखंड विधानसभा चुनाव इसी साल होंगे. 5 जनवरी 2025 तक विधानसभा का कार्यकाल है. इसलिए इसके पहले झारखंड में इलेक्शन हो जाएगा. झारखंड में इस बार 2 चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. 13 नवंबर को 15 जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी जबकि 20 नवंबर को 38 सीट पर मतदान कराए जाएंगे. 23 नवंबर को सभी 81 सीटों पर मतगणना होगी और उसी दिन परिणाम आ जाने की संभावना है.

Also Read

Barkagaon Vidhan Sabha: बड़कागांव विधानसभा की जनता ने माता-पिता और बेटी तीनों को दिया सेवा का मौका

Koderma Vidhan Sabha: कोडरमा विधानसभा सीट पर नारी शक्ति का बोलबाला, कभी डॉ नीरा यादव, तो कभी अन्नपूर्णा देवी बनीं विधायक

Lohardaga Vidhan Sabha: लोहरदगा विधानसभा सीट पर आजसू और कांग्रेस का रहा है राज

Dumka Vidhan Sabha: हेमंत सोरेन ने दुमका में लोइस मरांडी से लिया था हार का बदला

Manika Vidhan Sabha: मनिका विधानसभा में झामुमो का हाल बेहाल, जानें अब तक कौन-कौन जीते

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें