Kharsawan Vidhan Sabha: खरसावां विधानसभा सीट पर लगातार 2 बार से जीत रहा झामुमो

Kharsawan Vidhan Sabha: अब तक झारखंड में 4 बार चुनाव हुए हैं. इसमें खरसावां विधानसभा सीट पर 2 बार भाजपा को जीत मिली है, तो 2 बार झामुमो ने बाजी मारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2024 4:08 PM

Kharsawan Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election 2024|खरसावां विधानसभा झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में आता है. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में यह एक है. अब तक झारखंड में 4 बार चुनाव हुए हैं. इसमें 2 बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जीत मिली है, तो 2 बार झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने बाजी मारी है. खरसावां विधानसभा क्षेत्र में कुल 225274 (2 लाख 25 हजार 274) मतदाता हैं. इनमें 111714 (1 लाख 11 हजार 714) पुरुष. 113558 (1 लाख 11 हजार 558) महिला और 2 थर्ड जेंडर वोटर हैं. खरसावां विधानसभा सीट पर कोई भी उम्मीदवार लगातार दो बार नहीं जीता. हालांकि, पार्टी के अलग-अलग उम्मीदवार यहां जीतते रहे हैं.

2019 में झामुमो ने लगातार दूसरी बार जीता Kharsawan Vidhan Sabha

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो उम्मीदवार दशरथ गगराई इस सीट से विधायक चुने गए थे. उनको कुल 73,341 वोट मिले थे. बीजेपी ने इस चुनाव में जवाहरलाल बानरा को मैदान में उतारा था. उनको कुल 50,546 वोट मिले थे. ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) पार्टी के उम्मीदवार संजय जारिका को 9451 वोट से संतोष करना पड़ा था.

2014 में खरसावां से जीते झामुमो के शशि भूषण समद

वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में खरसावां निर्वाचन क्षेत्र से कुल 9 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें एक भी महिला नहीं थी. इस चुनाव में सबसे अधिक 64,396 वोट झामुमो के उम्मीदवार शशि भूषण समद को मिले. बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरे नवमी उरांव दूसरे स्थान पर रहे थे. उनको 37,948 वोट मिले थे. कांग्रेस इस चुनाव में सबसे अधिक वोट पाने वाली तीसरे नंबर की पार्टी बनी थी. उसके उम्मीदवार विजय सिंह समद को 6441 वोट मिले थे.

Also Read : Torpa Vidhan Sabha: बीजेपी और झामुमो के आलावा तोरपा विधानसभा सीट पर कोई नहीं जीता

Also Read : JMM ने BJP के ‘मिला क्या’ कैंपेन के बदले शुरू किया ‘कब दोगे’ अभियान, सभी शहरों में लगाये गये पोस्टर

Also Read : हरियाणा के बाद अब BJP झारखंड में दिखायेगी दमखम, JMM कर रहा जोरदार काउंटर तो कांग्रेस है सुस्त

2009 में मंगल सिंह सोय ने खरसावां में खिलाया था कमल

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में खरसावां विधानसभा क्षेत्र से कुल 21 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. इनमें 20 पुरुष और एक महिला उम्मीदवार शामिल थी. इस चुनाव में सबसे अधिक 52,661 वोट पाकर बीजेपी उम्मीदवार मंगल सिंह सोय ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बास्को बेसरा दूसरे स्थान पर रहे थे. उनको कुल 25,442 वोट मिले थे. 9906‌ वोटों के साथ जय भारत समानता पार्टी के उम्मीदवार छोत्रे किस्कू तीसरे स्थान पर रहे थे.

2005 में जीते भाजपा के अर्जुन मुंडा

वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में खरसावां विधानसभा सीट से 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. इनमें 14 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल थीं. इस चुनाव में सबसे अधिक 74,797 वोट बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा को मिले थे. दूसरे स्थान पर कांग्रेस उम्मीदवार कुंती सोय रहीं थीं. कुंती सोय को 19,453 वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी शिवचरण हांसदा रहे, जिनको 4841 मतदाताओं का समर्थन प्राप्त हुआ था.

Also Read

Barkagaon Vidhan Sabha: बड़कागांव विधानसभा की जनता ने माता-पिता और बेटी तीनों को दिया सेवा का मौका

Koderma Vidhan Sabha: कोडरमा विधानसभा सीट पर नारी शक्ति का बोलबाला, कभी डॉ नीरा यादव, तो कभी अन्नपूर्णा देवी बनीं विधायक

Lohardaga Vidhan Sabha: लोहरदगा विधानसभा सीट पर आजसू और कांग्रेस का रहा है राज

Dumka Vidhan Sabha: हेमंत सोरेन ने दुमका में लोइस मरांडी से लिया था हार का बदला

Manika Vidhan Sabha: मनिका विधानसभा में झामुमो का हाल बेहाल, जानें अब तक कौन-कौन जीते

Next Article

Exit mobile version