सरायकेला. झामुमो के बूथ स्तरीय संवाद कार्यक्रम में सीएम हुए शामिल
सरायकेला.
झारखंड में हर हाल में 1932 का खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू होगी. इसके लिए झामुमो हर संघर्ष करेगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मंगलवार को सरायकेला के एक होटल में झामुमो के बूथ स्तरीय संवाद कार्यक्रम में कहीं. सीएम ने कहा कि विगत विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 65 पार का नारा दिया और जनता ने 24 पार करने नहीं दिया, वैसे ही इस बार 400 पार नारा जुमला है. वर्ष 2014 में भाजपा महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दा पर सत्ता में आयी. लेकिन 400 रुपये का गैस सिलिंडर 1000 रुपये में कर दिया. 10 वर्षों में न रोजगार दे पायी, न विदेशों से कालाधन ला पायी. केंद्र सरकार को जनता से कोई लेना-देना नहीं है. इस चुनाव में उससे उखाड़ फेंकने की जरूरत है. अपना बूथ को जीतना है. बूथ जीते मतलब चुनाव में जीत तय है.
सरना धर्मकोड पर केंद्र ने मुंह फेरा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 में जनता ने झामुमो को बहुमत दिया. राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ लोगों की सामाजिक व आर्थिक विकास पर काम कर रही है. ओबीसी को 27% आरक्षण, सरना धर्म कोड आदि कई ज्वलंत मुद्दे हैं, इससे केंद्र सरकार ने मुंह फेर लिया है. यह आम लोगों की लड़ाई है. इस बार मोदी की गारंटी की बात कही जा रही है, परंतु यह जुमला है.
स्कूल बंद व राशन कार्ड रद्द करना थी डबल इंजन सरकार की उपलब्धि .
चंपाई सोरेन ने भाजपा व केंद्र सरकार को खूब कोसा. उन्होंने कहा कि कहा कि 2014 से 2019 तक यहां डबल इंजन की सरकार थी. उस सरकार ने ग्रामीणों को शिक्षा से वंचित करने के लिए पांच हजार स्कूल बंद कर दिया. 11 लाख परिवारों का राशन कार्ड रद्द कर दिया. भाजपा आदिवासी-मूलवासी विरोधी है.
बूथ जीत कर चुनाव जीतना है : सोनाराम .
जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि ग्रास रूट पर कार्यकर्ताओं को संगठित होकर कार्य करना होगा. सभी बूथ पर अधिक से अधिक लोगों को अपने पक्ष में मतदान कराना है. सरायकेला विस में पार्टी को भारी बढ़त दिलानी है. केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति से जन-जन को अवगत कराना है.
केंद्रीय एजेंसी का हो रहा दुरुपयोग : डॉ शिवेंदु.
झामुमो जिला अध्यक्ष डॉ शिवेंदू महतो ने कहा कि झामुमो ने अलग राज्य बनाया, परंतु संवारने के समय सत्ता विरोधियों के हाथों में चला गया. राज्य को सिर्फ लुटने का काम किया गया. 2019 में झामुमो को पूर्ण बहुमत मिला, तो भाजपा के पेट में दर्द होने लगा. केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया गया. कार्यक्रम में बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष छाया कांत गोराई, युवा मोर्चा के सानद कुमार आचार्य ने भी संबोधित किया. मौके पर वकील सोरेन, बबलू सोरेन, मुखिया दुबराज पुर्ति, राजेन मुर्मू, लीपु महांती आदि उपस्थित थे.
युगल तापे झामुमो में शामिल.
सरायकेला शहरी क्षेत्र के वार्ड एक के पूर्व पार्षद युगल तापे भाजपा छोड़कर झामुमो में शामिल हो गये. सीएम चंपाई सोरेन ने माला पहना कर उन्हें पार्टी में शामिल कराया.