नाबालिग का अपहरण, आरोपी सरायकेला से गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल पुलिस ने सरायकेला थाना क्षेत्र के जीवनपुर में नाबालिग (लड़की) के अपहरण मामले में शुक्रवार को छापामारी कर जीवनपुर निवासी वाहिद को गिरफ्तार किया.
-बंगाल पुलिस ने की कार्रवाई, नाबालिग व आरोपी को साथ ले गयी
सरायकेला.
पश्चिम बंगाल पुलिस ने सरायकेला थाना क्षेत्र के जीवनपुर में नाबालिग (लड़की) के अपहरण मामले में शुक्रवार को छापामारी कर जीवनपुर निवासी वाहिद को गिरफ्तार किया. वहीं, वाहिद के घर से नाबालिग को बरामद भी किया. दोनों की प्रस्तुति सरायकेला कोर्ट में कराने के बाद बंगाल पुलिस अपने साथ दोनों को पुरुलिया ले गयी. पुलिस ने बताया कि बंगाल के पुरुलिया से एक नाबालिग का अपहरण कर वाहिद अपने साथ सरायकेला ले आया था. नाबालिग के परिजनों ने पुरुलिया में वाहिद की शिकायत की थी. शिकायत के बाद पुलिस ने जीवनपुर में छापामारी की. वाहिद पुरुलिया में अपने मामा के घर में ही रहता था, इसी दौरान उसने पड़ोस की एक नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फांस लिया और उसे बहला-फुसला कर अपहरण कर अपने साथ सरायकेला ले आया. उधर, जब नाबालिग घर से गायब मिली, तो स्वजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. जिसमें वाहिद का नाम सामने आया.सरायकेला के थाना प्रभारी हीरा लाल ने बताया कि बंगाल पुलिस ने नाबालिग को भगाकर लाने के आरोप में जीवनपुर निवासी आरोपित व नाबालिग को अपने साथ बंगाल ले गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है