Seraikela News : केपीएल 19 जनवरी से, खिलाड़ियों की नीलामी हुई

आइपीएल की तर्ज पर पहली बार खरसावां क्रिकेट प्रीमियर लीग होगी

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 12:12 AM
an image

खरसावां. खरसावां में अगले माह से खरसावां क्रिकेट प्रीमियर लीग शुरू होगी. इसके लिए गुरुवार को खरसावां के अर्जुन स्टेडियम में खिलाड़ियों की नीलामी हुई. इसमें छह टीमें त्रिशूल के मालिक शौभिक दाश, रियल टाइगर के मालिक देवाशीष नायक, रॉयल एंटरप्राइजेज के मालिक मोहम्मद वसीम, गरुड़ के मालिक सौरव ज्योतिषी, आर आर के मालिक सूरज ज्योतिषी, बीकेआर के मालिक शीलू राउत ने खिलाड़ियों की बोली लगायी. इस साल के महंगे खिलाड़ी ऑलराउंडर प्रताप सिंह स्वासी को सबसे ज्यादा 1000 प्वाइंट में रॉयल एंटरप्राइज ने खरीदा गया. कार्यक्रम का उद्घाटन 19 जनवरी को होगा. मालूम हो कि खरसावां में आइपीएल की तर्ज पर पहली बार खरसावां प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है. इसकी जानकारी क्रिकेट संघ सरायकेला-खरसावां के अध्यक्ष आलोक दास ने दी. उन्होंने बताया कि खरसावां के खिलाड़ियों का क्रिकेट के प्रति लगाव को देखते हुए आयोजन किया जा रहा है. सभी मैच 15 ओवर के होंगे. फाइनल 20 ओवर का होगा. सभी मैच रविवार के दिन खेले जायेंगे. कार्यक्रम में आयोजक समिति के अध्यक्ष आलोक दास, प्रताप सिंह स्वासी, धनंजय कर चौधरी, शुभम दाश, राजा पति मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version