खरसावां. खरसावां के आमदा मौटू चौक से सरायकेला के बड़बिल तक सड़क जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है. इस पर करीब 30 करोड़ खर्च होंगे. आमदा को सीधे जिला मुख्यालय सरायकेला (बड़बिल चौक) से जोड़ने वाली सड़क के लिये भू-अधिग्रहण कर जमीन का मुआवजा वितरण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सड़क जीर्णोद्धार कार्य के लिए सरायकेला के 10 व खरसावां के तीन मौजा में कुल 12.1665 एकड़ रैयती भूमि का अधिग्रहण किया गया. रैयतों को सरकार की ओर से तय दर के अनुसार 3,86,56,041 रुपये का मुआवजा मिलेगा. मुआवजा भुगतान के लिये अलग-अलग मौजों में भू-अर्जन विभाग की ओर से शिविर लगा कर लोगों से आवेदन लिये जा रहे हैं. नौ व 10 दिसंबर को बिरामचद्रपुर, केंदपोशी व पारोलपोशी मौजा के लिए बड़बिल में शिविर लगा कर लोगों से आवेदन लिया गया.
जिले के सात जगहों में लगेगा मुआवजा शिविर
खरसावां के आमदा मौटू चौक से सरायकेला के बड़बिल तक सड़क जीर्णोद्धार कार्य के लिए किये गये भू-अधिग्रहण को लेकर मुआवजा के लिए अंचल के सात स्थानों में शिविर लगाया जा रहा है. 11 व 12 दिसंबर को पुराना प्राथमिक विद्यालय सालडीह में लगेगा, जहां पर रंगपुर व सालडीह मौजा के रैयती मुआवजा फॉर्म भरा जायेगा. इसी तरह 13 व 14 दिसंबर को गोविंदपुर एवं कांदोगोड़ा मौजा के रैयतों के लिये पीएस कांदागोड़ा, 16 दिसंबर को प्राथमिक विद्यालय हाडुवा, 17 दिसंबर को उत्क्रमित मध्य विद्यालय काशीपुर, 18 दिसंबर को प्राथमिक विद्यालय पांडुवा में शिविर लगाया जायेगा. खरसावां अंचल के गुआबेड़ा, उदालखाम एवं बड़ाआमदा के रैयतों के लिये 19 व 20 दिसंबर को प्राथमिक विद्यालय गुवाबेड़ा में शिविर लगा कर मुआवजा का आवेदन लिया जायेगा.दो दर्जन से अधिक गांव के लोगों को आवागमन में होगी सुविधा
खरसावां के आमदा मौटू चौक से सरायकेला के बड़बिल तक सड़क जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण होने के बाद करीब दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को आवगमन में सुविधा होगी. आमदा व बड़ाबांबो क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय सरायकेला पहुंचने में सहूलियत होगी. फिलहाल आमदा से जिला मुख्यालय सरायकेला पहुंचने के लिये लोगों को खरसावां होते हुए करीब 23 किमी की दूरी तय कर पहुंचना होता है. सड़क बनने से आमदा से सरायकेला की दूरी सिर्फ 12 किमी रह जायेगी. यह सड़क आमदा के मौटू चौक से गुवाबेड़ा-पांडुवा-काशीपुर होते हुए बड़बिल तक जायेगी. 10.90 किमी लंबी इस सड़क के जीर्णोद्धार पर करीब 30 करोड़ की लागत आयेगी. करीब एक वर्ष पूर्व खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने उक्त सड़क का शिलान्यास कर चुके हैं. —————भू-अधिग्रहण में किस मौजा में कितने रैयतों को कितना मिलेगा मुआवजा : –
मौजा अधिग्रहित भूमि रकवा राशिकेंदुपोसी 0.0965 1,38,757विरामचंद्रपुर 0.4975 12,57,733पारलपोसी 0.19 4,53,038रंगपुर 1.17 25,81,802सालडीह 0.90 19,65,109गोविंदपुर 0.5205 21,65,426कांदागोड़ा 0.14500 5,83,162हाडुआ 0.6075 10,42,752काषीपुर 0.98 16,02,014पांडुआ 0.51500 8,28,846गुवाबेड़ा 4.00 5345720उदालखाम 0.44750 2,64,280बड़ाआमदा 2.097 2,04,27,395————डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है