प्रतिनिधि, सरायकेला
सरायकेला भाया राजनगर-ओडिशा सीमा तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. इसमें सरायकेला अंचल के तितिरबिला गांव में बायपास सड़क निर्माण में जमीन अधिग्रहण करने के दौरान पुलिस द्वारा ग्रामीणों पर लाठी बरसाने का आरोप है. सरायकेला थाना में इस संबंध में पांच अलग-अलग लिखित शिकायत दी गयी है, जिसमें उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति, अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह व विभाग के अभियंता गणेश राम हेंब्रम शामिल हैं, जिन पर कार्रवाई की मांग की गयी है.मारपीट, समाधि को नष्ट करने का आरोप
सभी शिकायत पत्र में मुख्य रूप से ग्रामीणों को बेवजह मारपीट करने, उनके घर व श्मशान में पूर्वजों की समाधि को नष्ट करने का आरोप लगाया गया है. ग्रामीणों द्वारा दिये गये लिखित आवेदन में बिना किसी प्रकार की ग्रामसभा के अनुमोदन से रैयती जमीन पर कब्जा जमाने की बात भी कही गयी है. शिकायतकर्ताओं में अंजलि चाकी, सूरजपूर्ति, शिशिर टोपनो, जगदीश टोपनो और राजस्व सावैयां शामिल हैं.मौके पर ये थे मौजूद
आदिवासी हो समाज महासभा के जिलाध्यक्ष सावित्री कुदादा, उपाध्यक्ष मनोज सोय, जिला सचिव सुरेश हेंब्रम, आदिवासी छात्र एकता कोल्हान के इंदर हेंब्रम, राज बांकिरा, आदिवासी युवा समन्वय समिति के सुखराम सोय,अपना अधिकार संगठन के महेश मिंज आदि.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है